पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने शीतला मंदिर में चलाया सफाई अभियान, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
गरियाबंद । श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में 14 से 21 जनवरी तक मनाए जा रहे स्वच्छ तीर्थ स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के नेतृत्व में पालिका प्रशासन द्वारा शीतला मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें प्रमुख रूप से कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी शामिल हुए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार और कलेक्टर दीपक अग्रवाल के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशानिक अमले ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई और कूड़ा कड़कट एकत्रित कर डिस्पोज किया। लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, वंश गोपाल सिन्हा, पार्षद ऋतिक सिन्हा, प्रतिभा पटेल, ज्योति सहनी, चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा, विनय दासवानी अजय रोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह एक सराहनीय अभियान है। देश के हर नागरिक स्वफूर्त ही इसमें जुड़ रहा है। धार्मिक स्थलों और मंदिरों के सफाई और साज सज्जा होने के साथ ही 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन सभी मंदिर जगमग होंगे। उन्होंने नगर के लोगो से भी अपील करते कहा कि नगर के धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई रखे, गंदगी न फैलने दे।
मौके पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि देशभर में आज स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। यह अच्छी पहल है। जब हम सब और समाज का हर वर्ग जागरूक होगा, इसके महत्व को समझेगा तब देश स्वच्छता और स्वच्छ भारत के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपनी घर और आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की।इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व नपा अध्यक्ष मिलेश्वरी साहू, दीनू सिन्हा, ताकेश्वरी साहू, सरिता साहू, इम्मू मेमन, छगन यादव, नरेंद्र सिन्हा, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम भूपेंद्र साहू, तहसीलदार प्रवीण पोर्ते, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कृष्णा जांगड़े, इंजी अश्वनी वर्मा, केशनाथ साहू, लेखापाल साहू सहित पूरा नगर पालिका का अमला मौजूद रहा।