https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाई सैनिक बनकर आये तो बहनों ने उनकी कलाइयों पर बांधी राखी

पत्थलगांव । अग्रसेन जयंती से पूर्व आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक अब अनोखे अंदाज मे प्रस्तुत की जा रही है। दिन मंगलवार की देर शाम भाई बहन का नाता जरा हटके प्रस्तुत किया गया,इस कार्यक्रम मे भाई जहा देश की सरहदो पर तैनात सैनिको का रूप धरकर मंच मे अपना जलवा बिखेरे तो वही बहनो ने उनकी कलाईयों पर राखी बांधकर सरहदो से जल्द वापस लौटने की शपथ ली। इस कार्यक्रम को देखकर दर्शक अपनी तालियों के साथ-साथ अपनी आंखो से बहने वाले आंसुओ को रोक नही पाये। सभी ने दिल खोलकर भाई बहन का नाता मे प्रस्तुत अभिनय की बेहद सरहाना की,इस बीच कुछ बच्चो ने अपने अंदाज मे ही इस प्रतियोगिता मे भाग ली थी,सभी प्रतियोगियो ने भाई बहन के रिश्ते एवं उनके बीच होने वाली तकरार को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय तृतीय का स्थान देने के लिए निर्णायको को काफी मशक्कत करनी पडी। उसके बाद भी योग्यता के अनुसार प्रतियोगियो ने अपना स्थान बना ही लिया। दिन मंगलवार की देर शाम भाई बहन का नाता से अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमो की शुरूवात हुयी,मंच अग्रबंधुओ की उपस्थिती से खचाखच भरा हुआ था। अग्रवाल नवयुवक समिती के सदस्य इस कार्यक्रम को संपन्न कराने की पूरी तैयारियां कर रखे थे,बेहद आकर्षित मंच मे प्रतियोगिता की शुरूवात हुयी। तीन निर्णायको ने पूरी प्रतियोगिता मे स्थान बनाने वाले लोगो का नाम चयन किया। पहला स्थान पर निष्ठा अग्रवाल एंड गु्रप,द्वितीय स्थान पर सुर्यांश गोयल एंड ग्रुप,तृतीय स्थान पर रूही एंड गु्रप व अन्नया एंड गु्रप ने अपना स्थान बनाकर दर्शक दिर्घा मे मौजुद हजारो अग्र बंधुओ का मन रिझा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अग्र बंधुओ के लिए हाईटी की भी व्यवस्था की गयी थी,जिसकी समस्त जिम्मेदारी मे.प्रितमचंद अग्रवाल एवं आयुष गर्ग व ऋ षभ जिंदल की थी।।

Related Articles

Back to top button