https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवा महोत्सव की बौद्धिक, खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गीदम विकासखंड रहा अव्वल

गीदम । खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के आदेश पर दंतेवाड़ा जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने शिक्षा विभाग के सहयोग से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव गीदम के जावंगा स्थित एजुकेशन सिटी आडिटोरियम में 4 एवं 5 दिसंबर को हर्ष उल्लास से आयोजित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, विशिष्ट अतिथि जावंगा ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच बोमड़ा राम कोवासी, समाज सेवी रवीश सुराना शामिल हुए। तूलिका कर्मा ने कहा कि दंतेवाड़ा जिला की प्रगति में युवाओं का अहम भूमिका है, जैसे कि शिक्षा, खेलकूद, कला, संस्कृति, ग्रामीण विकास एवं अनेक प्रशिक्षण में युवाओं की भागीदारी बेहतर विकास के सोपान है। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर शिवनाथ बघेल, गीदम जनपद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित भाटिया, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफीक, कटेकल्याण बीईओ पुष्कर वर्मा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी गीदम भवानी पुनेम, एबीईओ राम मिलन रावटे, खंड स्रोत समन्व्ययक गीदम जितेंद्र शर्मा, कटेकल्याण बीआरसी प्रमोद कर्मा, बीआरसी कुआकोंडा राम कुमार महंती, बीएमसी गीदम अनिल शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि अति संवेदनशील हो कर भी युवाओं ने अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिससे जिले के हर नागरिक अपने संस्कृति एवं प्रगति पर गर्व है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिक्षक राकेश मिश्रा, रजनीश ओसवाल, सुमित्रा सोरी, अमुजुरी विश्वनाथ, मुकेश कश्यप, अजय सिंह, पवन कश्यप, बरखा नाग, पूनम ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में 15-40 वर्ष एवं 40 से ऊपर आयु महिला एवं पुरष विधाओं में बौद्धिक, खेलकूद, विभिन्न पारंपरिक एवं शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिले के चारों विकासखंड दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण एवं कुआकोंडा के 472 युवाओं ने 38 विधाओ में हिस्सा लिया। हर विधा के प्रथम विजेता को 1500 नगद पुरस्कार तथा ट्रॉफी एवं द्वितीय विजेता को 1000 नगद पुरस्कार दिया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव बौद्धिक, खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में गीदम विकासखंड सर्वाधिक विजेताओं के साथ अव्वल रहा। मंच संचालन संकुल समन्वयक जितेंद्र चौहान एवं प्रमोद कर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्राचार्य कैलाश नीलम, जितेंद्र यादव, सीता सिंह, प्रभा यालम, प्रकाश गुप्ता, नारायण साहू, महेंद्र मांडवी, गौतम ध्रुव, रविप्रकाश ठाकुर, सुषमा दास, लक्ष्मण साहू, सर्व संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button