https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

निगम सभापति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम बैरंग लौटी

भिलाई । भिलाई सिरसा चौक भिलाई-3 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं की नोंक झोंक और दुर्व्यवहार का मामला तुल पकड़ चुका है। इसी मामले को लेकर उपजे नए विवाद के बाद आज सुबह भिलाई – चरोदा नगर निगम सभापति कृष्णा चन्द्राकर को गिरफ्तार करने उनके सिरसा कला स्थिति निवास पर उच्च अधिकारियों के साथ भिलाई-3 पुलिस की टीम टीम पहुंची। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वहां आ जाने से पुलिस पार्टी बैरंग लौट गई। बजरंग दल के कार्यकर्ता से मारपीट और उठाकर थाने ले जाने के मामले पर भाजपा के थाना घेराव के बाद निगम सभापति सहित कांग्रेस नेताओं पर देर रात पुलिस ने अपराध कायम किया है आज सुबह सीएसपी छावनी हरीश पाटिल के नेतृत्व में भिलाई-3 पुलिस की टीम अतिरिक्त जवानों के साथ निगम सभापति कृष्णा चन्द्राकर के सिरसा कला निवास पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची। बताते हैं पुलिस की मौजूदगी का पता चलने पर श्री चन्द्राकर ने घर का दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक पुलिस उनके बाहर निकलने का इंतजार करती रही। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां पहुंचे। इसके बाद बिना किसी कार्रवाई के पुलिस बल वापस लौट गई। दरअसल भिलाई-3 थाना में देर रात भाजपा के उग्र प्रदर्शन के बाद निगम सभापति कृष्णा चन्द्राकर सहित एमआईसी सदस्य एस वेंकट रमना, पार्षद अभिषेक वर्मा, ब्लाक कांग्रेस महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, कांग्रेस नेताओं नजरुल इस्लाम और असफाक अहमद के खिलाफ गांधी नगर निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता अमित लखवानी ( 26 वर्ष ) की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 ( 3 ) , 189 ( 2 ) , 190 , 296, 351 ( 2 ) ,115 ( 2 ) , 3 ( 5 ) के तहत अपराध कायम किया गया है। इसी तरह एकता नगर मुक्तिधाम निवासी पुष्पराज सिंह ( 28 वर्ष ) की शिकायत पर कृष्णा चन्द्राकर, एस वेंकट रमना, पप्पू चन्द्राकर और नजरुल इस्लाम सहित अन्य के खिलाफ धारा 189 ( 2 ) , 190 , 296 , 351 ( 2 ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है बताया जाता है कि बीते शाम निगम सभापति कृष्णा चन्द्राकर सहित अन्य कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी लेने थाने गए थे। वहां पर किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने की जानकारी मिलते ही सभी कांग्रेसी राम मंदिर के पास स्थित केजी फिटनेस जिम पहुंच गए। यहां पर उन्होंने जिम संचालक व बजरंग दल कार्यकर्ता पुष्पराज सिंह की तलाश की। उसके नहीं मिलने पर बगल के होटल में बैठकर चाय पी रहे अमित लखवानी से उसका नाम पूछा और फिर मारपीट करते हुए उसे थाने ले गए। इस बात की जानकारी मिलते ही जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा, महामंत्री प्रेम लाल साहू, बिजेंद्र सिंह, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री उपकार चन्द्राकर सहित ढाई सौ के करीब भाजपा व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन भी मौके पर पहुंचे। बताते हैं प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने भी प्रदर्शनकारियों व पुलिस अधिकारियों से बात किया। जिसके बाद देर रात कांग्रेस नेताओं पर दो अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया लंबे समय बाद भिलाई चरोदा में राजनीतिक उबाल लंबे समय के बाद भिलाई – चरोदा की राजनीति में उबाल देखने को मिला है। इस नए राजनीतिक उबाल की शुरुआत 24 अगस्त को उस वक्त हुई जब भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने काफिले के साथ भिलाई-3 से दुर्ग जा रहे थे। इसी दौरान सिरसा चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ता देर रात हुई मारपीट के मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्का जाम कर रहे थे। इस दौरान कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रास्ता रोककर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दुर्व्यवहार किया। इस मामले पर कांग्रेस की तीन जिला कमेटियों के अध्यक्ष और भिलाई – दुर्ग के महापौर के नेतृत्व में एसपी जितेन्द्र शुक्ला को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टिमेटम दिया गया था। गिरफ्तारी नहीं होने पर आज अर्थात 27 अगस्त की दोपहर भिलाई-3 थाना घेराव की चेतावनी दी गई थी।

Related Articles

Back to top button