https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : भाजपा-कांग्रेस के अपने-अपने दावे

अभनपुर से धनेन्द्र साहू के पुत्र यशवंत, पूजा कोसले एवं राखी ध्रुव विजयी

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के परिणाम आने लगे हैं। जिसकी अधिकृत घोषणा करना बाकी है। रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक से पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू के पुत्र यशवंत साहू और तीन कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जिला जनपद का चुनाव जीत गए हैं। वहीं सरायपाली से पूर्व मंत्री के निज सचिव श्याम तांडी चुनाव हार गए हैं। पत्थलगांव के बगीचा विकासखण्ड में मिशन समर्थकों की जीत ने सभी को चौंका दिया है।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 53 ब्लॉक में 17 फरवरी को पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला जनपद सदस्य के लिए प्रथम चरण का निर्वाचन हुआ था। मतदान के पश्चात परिणाम को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने समर्थकों की जीत का दावा किया है। भाजपा प्रवक्ता के अनुसार रायपुर के अभनपुर, महासमुंद के सरायपाली, पत्थलगांव के बगीचा, अंबिकापुर सहित अन्य जिलों में मतों की गिनती हो गई है। टेबुलेशन चल रहा है। अभनपुर के पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने बताया कि उनका पुत्र यशवंत साहू एवं कांग्रेस समर्थित राखी ध्रुव तथा पूजा कोसले चुनाव जीत गए हैं। पंच, सरपंच के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। भाजपा समर्थकों के अनुसार पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर लड़ेे जाते हैं लेकिन इस वर्ष चुनाव में प्रत्याशियों को अधिकृत कर दिया गया था। सरायपाली ब्लॉक में श्याम तांडी की करारी हार हो गई है। वे विधानसभा चुनाव भी हार चुके हैं। यहां के पूर्व विधायक के अनुसार पंच-सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए खड़े भाजपा समर्थकों को जीत मिली है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार बस्तर तथा अन्य जिलों के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है। मतदान के तत्काल पश्चात मतों की गणना की जानी थी किया जाना था लेकिन मतदान में लोगों की भागीदारी को देखते हुए आज सुबह से गणना शुरू हुई। पत्थलगांव के अंतर्गत आने वाले बगीचा में जनपद सदस्य तथा अन्य प्रतिनिधियों के निर्वाचन में मिशन समर्थकों का दबदबा बरकरार है। जशपुर जिले में वर्तमान मुख्यमंत्री के रिश्तेदार तथा पूर्व मंत्री की बेटी किस्मत आजमा रहीं हैं।
20 को दूसरे चरण का मतदान, प्रत्याशी सक्रिय
रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले धरसींवा तथा अन्य ब्लॉक में दूसरे चरण का मतदान होगा। यहां पर आरंग के विधायक खुशवंत साहब के भाई अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। खरोरा के क्षेत्र क्रमांक 5 से राजू शर्मा और सुरेन्द्र वर्मा के बीच मुकाबला है। संजय शर्मा भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आयोग द्वारा निष्पक्ष मतदान कराने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। अलग-अलग रंग के मतपत्र छपवाए गए हैं। नीला, गुलाबी, और सफेद मतपत्र क्रमश: पंच, सरपंच और जनपद तथा जिला जनपद सदस्य के लिए वोट डालना होगा। आयोग द्वारा कागज उपलब्ध कराया गया है। वर्तमान में जिला सहकारी संघ के मुद्रणालय में इसका प्रकाशन हो रहा है। गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद एवं बलौदाबाजार के पंचायत चुनाव में पंचायत विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button