आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के पहले किया शक्ति प्रदर्शन
छुरा । छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कार्यकर्ता सम्मेलन कर आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में तैयारी एवं शक्ति प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा, हमारा सीधा मुकाबला कांग्रेस से रहेगी। भाजपा और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है। केजरीवाल ने कहां छत्तीसगढ़ में वन संपदा का खनिज बिजली उत्पादन होता है फिर भी यहां के लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पाता। छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरों में काम करवाने के लिए आपको घूस देना पड़ता है यह सिलसिला आम आदमी पार्टी आने के बाद खत्म कर देंगे। सीएम भगवंत मान ने कहां बीजेपी व कांग्रेस दोनों एक ही है। जनता के बीच चुनाव में एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते हैं उसने भ्रष्टाचार किया लेकिन।लेकिन 4 साल पर सत्ता में रही कांग्रेस कितने बीजेपी नेताओं को जांच किया और जेल भेजने का काम। सीएम केजरीवाल ने कहां हमने दिल्ली में शिक्षा मॉडल पूरे देश के लिए मॉडल बन चुका है सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया। दिल्ली में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल से बेहतर है वह छत्तीसगढ़ में भी कर देंगे। छत्तीसगढ़ में पिछले 4 सालों में रोजगार नहीं दिया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा पंजाब में हम किसानों को 87 त्न किसानों को फ्री बिजली देते हैं। जबकि पंजाब को अन्य राज्यों से बिजली खरीदना पड़ता है। छत्तीसगढ़ में बिजली का उत्पादन होता है यहां तो और बेहतर हो सकता है। कार्यकर्ता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा आने वाला समय में बेहतर शासन व्यवस्था के लिए आम आदमी पार्टी को सहयोग करने का अपील किया गया। केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बारे में आलोचना किया यह बेहतर नहीं है। सरकारी स्कूलों का हालत खराब है और बेहतर शिक्षकों की कमी है। 4 सालों में छत्तीसगढ़ के कई सरकारी पद खाली है भर्ती नहीं किया गया।जिला गरियाबंद से प्रदेश भर से काफी संख्या में आम आदमी पार्टी के संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए थे जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष छुरा चमन यादव,बिरसिंग सिन्हा ,दिनेश तारक , नूतेन साहु इश्र्व पटेल गंगाराम पटेल , गैंदराम सिन्हा सर्कल प्रभारी,हिरालाल साहु एवं आस-पास क्षेत्र के काफी संख्या नागरिकगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।