https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नंदकुमार का पार्टी में आना भूपेश बघेल की लोकप्रियता का नया उदाहरण:रामपुकार

पत्थलगांव । नंदकुमार साय जैसे कददावर नेता का कांग्रेस मे प्रवेश करना पार्टी की नींव को और मजबुती प्रदान करने के समान है। यह भूपेश बघेल की लोकप्रियता का नया उदाहरण देखने को मिला,जब इतने बडे आदिवासी नेता ने एक साथ भाजपा को करारा जवाब देते हुये कांग्रेस मे प्रवेश कर लिया है,यह बातें क्षेत्रिय विधायक एवं अनुसूचित जनजाति परिषद के उपाध्यक्ष रामपुकार सिंह ने कही है। उनका कहना है कि तपकरा विधानसभा से अपनी राजनीति की शुरूवात करने वाले जिले के प्रखर वक्ता एवं भाजपा के कई बडे पदो को अपने हुनर से शोभित करने वाले आदिवासी नेता नंदकुमार साय का कांग्रेस प्रवेश करना एक बडी राजनीतिक हलचल के साथ-साथ कांग्रेस को मजबुत नींव भी प्रदान करेगा। उनका कहना था कि निश्चित तौर पर कांग्रेस को नंदकुमार साय का आना लाभ से परिपूर्ण है। उन्होने नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश करने पर खुशी जाहिर करते हुये बधायी भी दी है। विधायक रामपुकार सिंह ने नंदकुमार साय के आने का स्वागत करते हुये आगामी चुनाव मे इसका भरपुर लाभ मिलने की बात कही। उनके अलावा यहा के स्थानीय नेताओ मे भी नंदकुमार साय का कांग्रेस मे प्रवेश को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री आरती सिंह,महेन्द्र अग्रवाल,कुलविंदर सिंह भाटिया,अशोक अग्रवाल,सुकृत सिंह,छत्रमोहन यादव का कहना था कि दो आदिवासी नेताओ की जोडी जब मंच पर दिखेगी तो वह क्षण ऐतिहासिक होगा।
उनका कहना था कि नंदकुमार साय के कांग्रेस प्रवेश करने पर निश्चित तौर से भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया,जो आदिवासीयों के हित की बात करती है परंतु पीछे के दरवाजे से आदिवासीयों का अहित करने मे लगी हुयी है। यह बातें स्वयं नंदकुमार साय ने कंाग्रेस प्रवेश कर सिद्ध कर दिया है।

Related Articles

Back to top button