https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-12 में कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी चुम्मन साहू का विभिन्न गांवों में जनसंपर्क

&तरूण छत्तीसगढ़ संवाददाता&
छूरिया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 गैंदाटोला की राजनीति में एक नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। इस बदलाव की अगुवाई कर रहे हैं चुम्मन साहू , जिनका चुनावी जनसंपर्क अभियान पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। गाँव-गाँव में उनका स्वागत न केवल एक नेता के रूप में बल्कि एक बेटे के रूप में किया जा रहा है।

कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी चुम्मन साहू का एक तरफा समर्थन दिख रहा है। गैंदाटोला क्षेत्र की जनता चुम्मन साहू को अपना जन प्रतिनिधी चुन कर क्षेत्र का विकास करना चाहते है। चुम्मन साहू को चुनाव चिन्ह पतंग छाप मिला है। चुम्मन साहू अपने सर्थको के साथ चुनावी प्रचार पर घर घर जाकर लोगो से पतंग छाप पर वोट देने की अपील कर रहे है।

युवा जोश और बुजुर्गों का विश्वास
यह दृश्य बताने के -लिए काफी था कि चुम्मन साहू जनता के कितने करीब पहुँच चुके हैं।चुम्मन साहू की सबसे बड़ी ताकत है जनता से सीधा संवाद। वे केवल वादे करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि गाँव के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और किसानों से खुलकर चर्चा करते हैं, उनकी समस्याएँ समझते हैं और समाधान का भरोसा दिलाते हैं। उनका यही अपनापन उन्हें जनता के और करीब ला रहा है।

नेता नहीं, बेटा कहिए – चुम्मन
चुम्मन साहू बार-बार कहते हैं, “नेता नहीं, बेटा कहिए,मेरा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है। मैं खुद को नेता नहीं, बल्कि इस क्षेत्र का बेटा मानता हूँ, और इस मिट्टी की सेवा ही मेरा पहला कर्तव्य है।” चुम्मन साहू की मिलनसारिता और सहज संवाद शैली ने लोगों के दिलों में उनके लिए एक विशेष स्थान बना दिया है। गाँव के कई बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देते
हुए कहा, “चुम्मन बेटा, तुम हमारे अपने हो। हमें गर्व है कि हमारे क्षेत्र को अब एक ऐसा नेता मिल रहा है, जो हमारी चिंता करता है।”

बहरहाल आगामी चुनाव में जनता का फैसला क्या होगा, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि चुम्मन साहू ने अपने विचार, मेहनत और समर्पण से गाँव-गाँव में बदलाव की लहर ला दी है।

Related Articles

Back to top button