https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कलेक्टर, एसपी सहित अधिकारी पहुंचे अतिसंवेदनशील क्षेत्र तिम्मेनार

बीजापुर । कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णैर्य, डीएफओ श्री अशोक पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री रविकुमार साहू ने भैरमगढ़ ब्लाक के दूरस्थ क्षेत्र बेचापाल से आगे हुर्रेपाल एवं 8 किलोमीटर दूर मोटर साईकिल एवं पैदल चलकर तिम्मेनार पहुंचे, सड़क निर्माण की प्रगति से ग्रामीण भी खुश हुए ग्रामीणों ने बताया, आवागमन अब आसान होगा। गंगालूर, बीजापुर की दूरी कम होने से जिला मुख्यालय तक पहुंच आसान होगी, कलेक्टर श्री कटारा ने ग्रामीणों को बताया सड़क बनने के बाद स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, राशन दुकान जैसे सुविधाएं सुलभ होगी। बीजापुर एवं भैरमगढ़ ब्लाक के पुसनार, गंगालूर, बुरजी, बेचापाल, मिरतुर, हुर्रेपाल, तिम्मेनार, तामोड़ी, चेरपाल जैसे सेकड़ो गांवों की बड़ी आबादी को आवागमन के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक संबंधो के निर्वहन हेतु सुविधाएं मिलेंगी। सड़क निर्माण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कार्य गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों से अपील करते हुए विकास कार्यों में सहयोग करने को कहा, ग्रामीणों ने बताया तिम्मेनार में स्कूल संचालित हो रही है शिक्षक भी नियमित रुप से आते है, कुछ ग्रामीणों ने हेंडपंप की मांग की जिस पर कलेक्टर ने कहा सुदूर क्षेत्र है विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है हर संभव हर तरह की बुनियादी सुविधाएं दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button