https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

यातायात नियमों को लेकर सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस

बीजापुर । यातायात सुरक्षा माह के दौरान यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान में यातायात नियमों और सड़क दुर्घटना से बचाव की जानकारी देने बदले ट्रैफिक पुलिस अब नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 24 हजार रुपए समन शुल्क की वसूली की है।कलेक्टर संबित मिश्रा एवं एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव की निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक बीजापुर (यातायात नोडल) विनीत कुमार साहू के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग बीजापुर द्वारा दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से मालवाहक वाहन, बस में परमिट नहीं होने, कार चालकों द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने एवं दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनने एवं तीन सवारी बिठाने, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों से कुल 36 प्रकरण कार्यवाही करते हुए कुल 23900/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। इसके साथ ही वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने हिदायत दिया गया। इस कार्रवाई में यातायात (ट्रेफिक) पुलिस एवं परिवहन विभाग बीजापुर के अधिकारी कर्मचारियों का पूरा योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button