https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव

महासमुन्द । 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का जी का कोसरंगी कार्यक्रम जाने के पूर्व जिला भाजपा कार्यालय आगमन हुआ । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी के साथ सांसद चुन्नीलाल साहू,विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, लोकसभा संयोजक शंकर अग्रवाल,पूर्व राज्यमन्त्री पूनम चन्द्राकर, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा,कार्यकारी जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश सदस्य इंद्रजीत सिंह गोल्डी, विधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा आदि ने भारतमाता ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया । उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनावो में हम कार्यकर्ताओ के साथ पूरे देश प्रदेश की जनता में प्रधानमंत्री मोदी जी को पुन: तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने अपार जनसमर्थन की लहर दिख रही है । प्रधानमंत्री मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल में जनहित के लिए जो योजनाएं बनी और जनकल्याण के क्षेत्र में ऐतहासिक कार्य हुए है उनको लेकर हम सबको जनता के बीच सतत जनसंपर्क करना होगा । भारत देश की दशा और दिशा मोदी के कार्यकाल की योजनाओ ने बदली और सभी का विश्वास है कि भारत सम्पूर्ण विकसित राष्ट्र की श्रेणी में होगा तो वो मोदी जी के नेतृत्व में ही होगा । अरुण साव ने कार्यकर्ताओं से बूथ मैनेजमेंट को सबसे आवश्यक बताते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर सर्वाधिक लीड हम सभी का संकल्प होना चाहिये । अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद की राजनीति करने की बात कहते हुए कहा इस समय कांग्रेस के पास न नेतृत्व है न नीति है नीयत है । मुद्दाविहीन कांग्रेस और विरोधी दलों के पास राष्ट्र के विकास का विरोध के सिवाय कोई और काम नही है । राष्ट्रभक्त देशवासियों के साथ अपने कार्यकर्ताओ के दम पर राष्ट्र और जनहित में समर्पित भाजपा,अबकी बार 400 पार का लक्ष्य हासिल करने के संकल्प के साथ इस चुनावी मैदान में है । आप सभी अपने लोकसभा की स्थानीय भाजपा प्रत्यासी श्रीमती रूपकुंमारी चौधरीं जी को ऐतहासिक मतों से जिताने का संकल्प लेकर मतदान होते तंक तनमन से एक जुट होकर अपने कार्यक्षेत्र में जूटे रहिये भाजपा प्रत्यासी की विजय सुनिश्चित हो जाएगी । बैठक कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष सतपाल सिंघ पाली आभार महामंत्री प्रकाश शर्मा ने किया । इस अवसर पर भाजपा के जिला मण्डल मोर्चा प्रकोष्ठ और शक्तिकेन्द्र बूथ समिति के सदस्य,जनप्रतिनिधिगण, और भाजपा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button