नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के उपरांत प्रत्याशी एवं समर्थक लगा रहे है जीत हार के कयास

सिमगा। नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है जिसका परिणाम 2 दिवस के पश्चात 15 फरवरी को आना है । लेकिन चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की बैचेनी को साफ तौर पर देखा जा सकता है । प्रत्याशी एवं समर्थक चौक चौराहों में बैठ कर केवल कयास ही लगा रहे हैं। अध्यक्ष पद के एक निर्दलीय प्रत्याशी के परिणाम के पूर्व ही जीत की चर्चा जोरों पर कि वे इस चुनाव में बाजी मार ली है । पंरतु भाजपा – कांग्रेस सहित 5 और निर्दलीय प्रत्याशियों की सांसे अटकी हुई है । वहीं 15 वार्डो में पार्षद पद हेतु अपना अपना भाग्य आजमा रहे 47 प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है । कोई पार्षद पद का प्रत्याशी खुलकर नहीं कह पा रहा है कि मेरी जीत तय है । इस चुनाव में विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 3 , वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमांक 12 में रोचक मुकाबला देखने मिला क्योंकि इन वार्डों में ही प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभावने के बेइंतहां खर्च किए हैं। मतदान के दौरान वार्ड 09 एवं वार्ड 14 में ईवीएम मशीन खराब हो गया था जिसे तत्परता पूर्वक निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुधार कर व्यवस्थित किया गया।