तालाब पार,मैदान,सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी करने वालों की अब खैर नहीं

उतई । नगर के तालाब पार एवं सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम शराब पीने वालों पर कार्यवाही करने के संबंध में नगर पंचायत उतई के सभी जन प्रतिनिधि एक होकर नगर की शांति सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था पर लामबंद है । कल हुई बैठक में उन्होंने इस व्यवस्था को लेकर चर्चा की और इसके सफल क्रियान्वयन हेतु थाना प्रभारी उतई को आवेदन देने का बैठक में निर्णय लिया । बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष शिवनारायण देशमुख एवं पार्षद सोनू राजपूत, सुनीता चंद्राकर,खूबीराम साहू,रमशीला नेताम, विजयलक्ष्मी साहू,अनिता गढे,शिव ठाकुर,लता सोनवानी, भीमसेन सिन्हा,संगीत रजक,द्वारिका साहू उपस्थित हुए।बैठक के उपरांत नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने ट्रेक सीजी न्यूज से चर्चा में कहा कि नगर के सार्वजनिक स्थलों, मैदानों ,तालाब के पार तथा मोहल्लों में बने सार्वजनिक मंचों का दुरुपयोग करने तथा यहां बैठकर नशाखोरी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का फैसला नगर पंचायत प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से लिया है ताकि नगर की शांति व्यवस्था कायम रहे तथा इसके क्रियान्वयन हेतु थाना प्रभारी उतई को लिखित ज्ञापन सौंपा तथा नगर की शांति व्यवस्था में उनके योगदान को लेकर उनसे मुलाकात कर नगर प्रतिनिधियों ने लंबी चर्चा की ।