छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर लाभार्थियों को मिली आवास की चाबियां और चेक
सुकमा । छत्तीसगढ़ के 24वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुकमा जिले में उत्सवपूर्ण माहौल में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे और अन्य जनप्रतिनिधिगण ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त के चेक और आवास पूर्ण होने पर चाबियाँ सौंपी गईं।
मुख्य कार्यक्रम में करम मुत्ता, दुर्गी, दुले, नागराजा, माड़वी नागेश सहित अन्य लाभार्थियों को पहली किस्त के चेक प्रदान किए गए, जबकि मोहन, घसिया राम, लोकेश, जितेंद्र, पतिराम, मान सिंह, लच्छन दई, नंदा मड़कामी, हिड़मे मड़कामी और देवा मड़कामी को आवास की चाबियाँ अतिथियों द्वारा दी गईं। इस दौरान हितग्रहियों के सपने पूरे होने पर उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अटामी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को बेहतर आवास उपलब्ध कराना और जीवन स्तर में सुधार करना प्राथमिकता है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे ने भी नागरिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं और सुकमा जिले के विकास में सभी के योगदान का आह्वान किया।इस दौरान जनप्रतिनिधिगण सहित कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री किरण गंगाराम चव्हाण, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।