https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धनतेरस व दीपावली के लिए सजा बाजार

दंतेवाड़ा । हिन्दुओं का साल का सबसे बड़ा पर्व दीपावली बस कुछ ही दिनों बाद आने वाला है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में पर्व की तैयारियां शुरू हो गई है। पखवाड़े भर पहले से ही लोग घरों की सफाई, रंगाई, पुताई आदि कार्यो में जूट गए हैं। तीन दिन बाद आने वाले मंगलवार 29 अक्टूबर को धनतेरस है। वहीं दीपों का पर्व दीपावली गुरूवार 31 अक्टूबर को देश भर में मनाया जाएगा। धनतेरस व दीपावली के लिए नगर के बाजार पुरी तरह से सजधजकर तैयार हो चुका हैं। दिपावली की खरीदी पुष्य नक्षत्र से ही शुरू हो गई है। बाजारों में चहल पहल बढ़ गई है। कुम्हार मिट्टी के दिये समेत अन्य सामाग्री भी बाजारों में लाकर बेच रहे हैं। फैंसी एवं जनरल स्टोर में झालर, रंगोली, रंग बिरंगे बिजली के बल्बों के साथ कई प्रकार के सजावटी सामान भी सजाए जा चुके हैं। कपड़ा, ज्वेलरी, ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रिक व सराफा तथा गिफट आयटमों की दुकानों में खरीदारी शुरू हो गई है। लोग धनतेरस में खरीदी के लिए अपनी मनपसंद की बाईक एवं कारें बुक करवा रहे हैं। पर्व को लेकर दुकानदारों ने भी विशेष तैयारियां की है। दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा के लिए लोग सबसे ज्यादा चांदी के सिक्के, रूपए, व चांदी से ही निर्मित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा खरीदते हैं लिहाजा सराफा व्यापारी भी पुरी तैयारी के साथ बैठे हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि इस धनतेरस व दीपाली का मार्केट अच्छा रहेगा। हालांकि बीच बीच में हो रही रिमझिम बारिश से व्यापारी थोड़े चिंतित हैं लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीद है कि मौसम उनका पूरा साथ देगा और पर्व पर अच्छी खासी बिकवाली होगी । इसी उम्मीद पर नगर के तमाम व्यापारी अपनी अपनी दुकानों को सजाए बैठे हैं।

Related Articles

Back to top button