https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मुफ्त बिजली,मुफ्त शिक्षा कांग्रेस ही कर रही जनता की रक्षा:गिरीश देवांगन

राजनांदगांव । राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जुझारू व्यक्तित्व के धनी गिरीश देवांगन अपने जनसंपर्क अभियान के तहत दक्षिण ब्लॉक वार्ड 41 के पिंकी मंगल भवन चौखडिय़ा पारा, इंदिरा नगर में निकली वहीं दोपहर 01 बजे बालाजी मंदिर से निकली जो वार्ड 11 व 12 में अपने पक्ष में जनसमर्थन मांगा। पटरी पार क्षेत्र में आम जनता से भेंट मुलाकात कर अंडर ब्रिज के अभाव में जनता की परेशानी को देखते हुए डा रमन सिंह के निष्क्रिय नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह खड़े करने के साथ साथ कांग्रेस की रीति और नीति के अनुरूप भूपेश बघेल जी की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की योजनाये शिक्षा स्वास्थ, संस्कृति, उद्योग, रोजगार सहित क्षेत्र में समग्र रूप से कार्य करते हुए जो जनता के हितों की रक्षा की है उसके कारण ही छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है जनता गरीबी रेखा से ऊपर उठी है और अब क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने 200 यूनिट तक बिजली फ्री गैस में 500 रु की सब्सिडी और के जी से पी जी तक मुफ्त शिक्षा की बात कर छत्तीसगढ़ की जनता का चौतरफा रक्षा करने का संकल्प दोहराया है भाजपा के 15 वर्षीय कार्यकाल में सरप्लस बिजली होने के बाद भी जनता महंगी बिजली दर से परेशान थी योजनाओं का लाभ लेने के लिए छ ग को अति पिछड़े राज्य में शामिल किया जाता था 2014 से 2018 तक डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में ना तो राजनांदगांव को रोजगार में कुछ मिला है और ना ही समुचित विकास हो पाया है शहरों में बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर अपनी आत्म प्रशंसा प्रदर्शित करने वाले डॉ रमन सिंह एक भी उद्योग को नहीं दिखा पा रहे हैं व्यापारियों को जीएसटी के नाम से भाजपा ने परेशान किया और राज्य के भाजपाई मौन साधे बैठे रहे राजनांदगांव में सिंचाई परियोजनाएं दम तोड़ दी कमीशन खोरी के चलते स्तरहीन निर्माण होते रहे पेयजल की समुचित व्यवस्था भी ना करना निष्क्रिय नेतृत्व का प्रमाण है।
कांग्रेस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार जनसंपर्क के दौरान शाहिद खान, नरेश डाकलिया, पदम कोठारी, सूर्यकांत जैन, चंपू गुप्ता, आसिफ अली, अशोक पंजवानी, मोती साहू, अमित चंद्रवंशी, भोजराज भेलावे, अब्बास खान, सिद्धार्थ डोंगरे, अभिमन्यु मिश्रा, राकेश जोशी, शुभम गढ़पायले, डा.आर कुमार, हेमंत देवांगन, संतोष मानिकपुरी, गोविंद मिर्जा, शनी फरीकर, मनीष यादव, सूरज देवांगन, हितेश गोन्नाडे, राकेश जोशी, महेन्द्र बहादुर सिंह, वार्ड 11 व 12 के बूथ अध्यक्ष व कार्यकारिणी सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
4 को यहां करेंगे जनसंपर्क
सुबह 09 बजे वार्ड नं. 15 राममंदिर मिलचाल से शुरू होकर वार्ड भ्रमण करते हुए वार्ड 14 टांकापारा, पुरानी सिविल लाइन में जनसंपर्क करेंगे। वहीं दोपहर बाद ग्रामीण अंचल के ग्राम फरहद, बांकल, पनेका, रीवागहन व बरगा में कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगेगे।

Related Articles

Back to top button