राज्य स्तरीय पठन महोत्सव में प्रधान पाठक विरेन्द्र कुमार साहू सम्मानित
पाटन । राज्य स्तरीय पठन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन न्यू सर्किट हाउस रायपुर में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के बाल साहित्य लेखक/अनुवादक/पालक तथा बच्चे सम्मिलित हुए। बाल कहानी लिखने पर कहानीकार विरेन्द्र कुमार साहू ग्राम बठेना व शासकीय प्राथमिक शाला-चंगोरी में पदस्थ प्रधान पाठक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रूम टू रीड के प्रोग्राम ऑपरेशन डायरेक्टर भाग्यलक्ष्मी बालाजी, एससीईआरटी से डिकेश्वर वर्मा, उप संचालक एससीईआरटी से पुष्पा किस्पोट्टा,यूएसएआईडी से डॉ पूनम स्मिथ, खैरागढ़ विश्वविद्यालय से कपिल शर्मा, सुश्री रागिनी सिंह, डाइट कोरिया से अनिल बंजारे, मुकेश रूम टू रीड, मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह कार्य स्केलिंग अप अर्ली रीडिंग इंटरवेंशन (स्श्वरूढ्ढ) प्रोजेक्ट का हिस्सा था,जिसे रूम टू रीड, यूएसएआईडी, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एवं छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। साहू जी की रचनाएं निरंतर पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती है। साहू विद्यालय में कहानी के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा एवं रूचिकर शिक्षा दिया जा रहा है। उपलब्धि पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी महिलागे, बीआर सी चौपडिया , संकुल प्राचार्य सुकतेल, संकुल समन्वयक कौशल टिकरिहा, सरपंच श्रीमती यामिनी वर्मा,एस एम सी अध्यक्ष चेतन वर्मा योगेश्वरी वर्मा सहायक शिक्षक, दीपिका बंदे आदि ने बधाई दी है।