https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षकों की हड़ताल से 413 स्कूलों में पढ़ाई होगी प्रभावित

पत्थलगांव । एल.बी संवर्ग के शिक्षक एक बार फिर हडताल करने जा रहे है। उनके एक दिवसीय हडताल पर चले जाने से पत्थलगांव ब्लाक मे 413 स्कूल पूरी तरह प्रभावित हो जायेंगे,क्योकि इन सरकारी स्कूलो मे एल.बी संवर्ग के लगभग 1200 शिक्षक पदस्थ है। एल.बी संवर्ग के शिक्षक अपनी कुछ पुरानी मांगो को लेकर जिला स्तर पर धरना एवं रैली निकाल रहे है। छत्तीसगढ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले होने वाली इस हडताल मे 4 संघ के शिक्षक अपना समर्थन दे रहे है,जिसके कारण राज्य व्यापी इस आंदोलन मे हजारो बच्चो की शिक्षा प्रभावित होगी। पत्थलगांव ब्लाक के विकासखंड संचालक धनुराम यादव ने बताया कि वर्तमान की भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत् र्मे शिक्षको की पुरानी मांग को सरकार बनते ही पूरा करने की बात कही थी,परंतु उनके द्वारा अब तक शिक्षको की मांग की ओर किसी तरह का ध्यानाकर्षण नही किया गया है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय मे एल बी संवर्ग शिक्षक अपनी एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा गणना,वेतनमान एवं पदोन्नति एवं पूर्ण पेंशन के साथ सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे है। इधर शिक्षको की इस हडताल से यदि पत्थलगांव ब्लाक के 413 स्कूलो की बात करें तो यहा अध्ययनरत लगभग 6 हजार बच्चो की पढाई पर विपरीत असर पड सकता है,इस संबंध मे ब्लाक शिक्षा अधिकारी विनोद पैंकरा एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन के श्रोत समन्वयक वेदानंद आर्य ने बताया कि शिक्षको की एक दिवसीय हडताल को देखते हुये उन्होने बच्चो की पढाई को लेकर रेगुलर शिक्षक के अलावा संविदा एवं परीक्षा अवधि के शिक्षको को अपनी डयूटी कडाई से करने के निर्देश दिये है। उनका कहना था कि एल.बी शिक्षको के हडताल पर जाने से स्कूलो मे बच्चो की शिक्षा पर किसी तरह का असर ना पडे उसके इंतजाम कर लिये गये है।।16 संगठनो का हडताल मे नही है समर्थन-:एक सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ के कुुल 4 शिक्षक संगठनो द्वारा हडताल की जा रही है। छत्तीसगढ मे 20 शिक्षक संघ अपना कार्य कर रहे है,जिसमे से दिन गुरूवार को होने वाली हडताल मे 16 संघो का समर्थन नही है। समर्थन करने वाले 4 संघो मे छत्तीसगढ टीचर्स एसोसियेशन, शालेय शिक्षक संघ,सहायक शिक्षक फैडरेशन एवं नवीन शिक्षक संघ का समर्थन प्राप्त है। जशपुर जिला की बात करें तो यहा दो बडे शिक्षक संगठन है,जिसमे छ.ग.शिक्षक टीचर्स एसोसियेशन एवं सहायक शिक्षक फैडरेशन मुख्य है,शालेय शिक्षक संघ कुछ ब्लाक मे ही सक्रिय है,उसके अलावा नवीन शिक्षक संघ जशपुर जिला मे गठित नही है।
हडताल कर शिक्षा से शिक्षक कर रहे समझौता-:एल.बी संवर्ग के शिक्षको की हडताल पर भाजपा के जिला पदाधिकारीयों ने कडी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल का कहना था कि भाजपा की विष्णु देव सरकार हर वर्ग के हित मे फैसले लेकर बेहतर कार्य कर रही है। कुछ दिनो पहले ही विष्णुदेव सरकार ने शिक्षको का भत्ता मे 4 प्रतिशत की बढोत्तरी की है,हाल ही मे सरकार ने दीपावली से पूर्व कर्मचारीयों का वेतन भी देने की घोषणा की है,उसके बाद भी शिक्षक हडताल कर सरकार पर दबाव बनाना चाह रहे है,वे घोषणा पत् र्का हवाला देकर राज्य की भाजपा सरकार की छबि बिगाडने का प्रयास कर रहे है। उनका कहना था कि शिक्षक पढाई के मध्यान्तर मे इस तरह हडताल कर बच्चो की शिक्षा से कही न कही समझौता करने का काम कर रहे है।।

Related Articles

Back to top button