https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान,कुछ रात पक्के मकान की छतों पर बिता रहे हैं तो कुछ पानी की टंकी में रात बिताने मजबूर

गरियाबंद । मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों के हजारो आदिवासी कमार जनजाति के ग्रामीण पिछले 15-20 दिनों से जंगली हाथियों के दल के आतंक से भारी भयभीत है और अपने जान बचाने दोपहर 3 बजे के बाद अपने घरो से नही निकल पा रहे है हाथियों का दल प्रभावित ग्रामों मे लगातार पहुंच कर सैकड़ो एकड़ धान, मक्का, दलहन, तिलहन एवं सब्जी की फसल को पुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है इस जानकारी के साथ ही संवेदनशील विधायक जनक लाल ध्रुव ने तत्काल हाथी प्रभावित ग्राम सिहार पहुंचने के लिए नदी होने के कारण घुटने तक पैरी नदी को पारकर और 04 किमी मोटरसायकल चलाते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुुंचे
विधायक के ग्राम सिहार पहुंचने की जानकारी लगते ही वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी छबिलाल ध्रुव और वन विभाग का अमला ग्राम सिहार पहुंचे तो ग्रामीणों ने विधायक के सामने वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा हाथियों के द्वारा पिछले 15 दिनों से सिहार व आसपास के दर्जनो ग्रामों मे सैकड़ो एकड़ धान, मक्के के फसल को बर्बाद कर दिया है विधायक के गांव आने की खबर लगते ही वन विभाग के अधिकारी पीछे पीछे दौड़ते आये है इसके पहले कई बार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा चुके है लेकिन एकबार भी वन विभाग के अफसर इस गांव मे नही पहुंचे थे विधायक जनक ध्रुव सिहार के बाद ग्राम देहारगुड़ा, गिरहोला, रामपारा, लुठापारा, दबनई, फसरा, छिन्दौला पहुंचे और गांव मे पैदल घुम- घुमकर ग्रामीणों से हालाचाल जाना साथ ही पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर समस्या सुनी। इस दौरान इस क्षेत्र के ग्राम सिहार, छिन्दौला, लुठापारा, लेड़ीबहार, खोलापारा, धोबीपारा, कोयलीबेड़ा के ग्रामीणों ने विधायक से कहा हाथियों के आतंक से हमें बचाओ हाथियों के द्वारा सैकड़ो एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है वन विभाग द्वारा अबतक कोई मुआवजा राशि नही दिया गया है और हाथी प्रभावित ग्रामों मे वन विभाग के अधिकारी पहुंच भी नही रहे है सिर्फ सड़क से फोटो खींचवाकर चले जा रहे है ग्रामीणों को उनके हाल मे जीने छोड़ दिया गया है।इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, महामंत्री नेहाल नेताम, डोमार साहू, अशोक दुबे, रोशन राठौर, रामसिंह नागेश, पूरन मेश्राम, सरपंच घनश्याम नागेश, सरपंच दुलेश्वरी नागेश, डिगेश्वरी साण्डे, लोकेश साण्डे, कंवल सिंह, भानुशंकर पांड़े, दयाराम यादव सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे और पुलिस के जवान सुरक्षा मे तैनात थे।
हाथी प्रभावित गांव में दौरा करने के बाद विधायक जनक ध्रुव ने वन विभाग के अफसरो पर लापरवाही का गंभीरा आरोप लगाते हुए कहा हाथी प्रभावित गांवो में ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा सुरक्षा की कोई सुविधा मुहैया नही करायी गई है सैकड़ो एकड़ धान और मक्का की फसल बर्बाद हो गई है मै स्वयं मोटरसायकल के माध्यम से आज कई गांवों में पहुंचकर जायजा लिया आज सुबह हाथियों ने ग्राम सिहार में हमला कर ग्रामीणों के मकानो को तोड़ फोड़ किया है ग्रामीणों भारी दहशत है ग्रामीण दोपहर के बाद घरो से बाहर नही निकल पा रहे है रात रात भर प्रधानमंत्री आवास के उपर खुले आसमान के नीचे अपने छोटे छोटे बच्चो को लेकर रात काटने मजबूर हो रहे है गांव वालो को टॉर्च और मशाल तक की व्यवस्था वन विभाग द्वारा करना चाहिए। विधायक श्री ध्रुव ने कहा दो दिन के भीतर रायपुर पहुंचकर वन मंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराउंगा उन्होने कहा किसानो को तत्काल फसल मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जाये नही तो जरूरत पड़ी तो मैं स्वयं आंदोलन करूंगा।

Related Articles

Back to top button