https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

रानी दुर्गावती लोक कल्याण समिति बुजुर्ग माता, बच्ची के लिए नल कनेक्शन,शौचालय, बाउंड्री वॉल निर्माण,घर रिपेयरिंग करा रही

कोण्डागांव । कोंडागांव जिले में संचालित रानी दुर्गावती लोक कल्याण समिति ने एक और बहुत बड़ा कदम उठाया है। आपको बता दें कि कोंडागांव नगर पालिका क्षेत्र के तहसील पारा स्कूल के पीछे अंबेडकर वार्ड में निवासी सोमारी बाई और 11 साल की नन्ही बच्ची के लिए रानी दुर्गावती लोक कल्याण समिति द्वारा नल कनेक्शन, शौचालय निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण, और घर रिपेयरिंग किया जा रहा है बुजुर्ग माता जी सोमारीबाई कई सालों से अंबेडकर वार्ड में अपनी 11 साल की बेटी नथनी के साथ निवासरत जीवन यापन कर रही है। सोमारी बाई के दमन बेटी के मृत्यु होने के बाद अपनी 11 साल की नथनी के साथ जीवन यापन कर रही है सोमारी बाई एक हाथ की पैरोलाइज पेशेंट है और गरीब परिवार होने के कारण नल कनेक्शन शौचालय निर्माण बाउंड्री वॉल निर्माण और घर रिपेयरिंग नहीं करा पा रही है रानी दुर्गावती लोक कल्याण समिति के द्वारा सोमारी बाई और नन्ही बच्ची का परेशानियों को देखते हुए और एक परिवार मानकर सोमारी बाई के लिए और नन्ही छोटी बच्ची के लिए एक कदम समिति द्वारा उठाया जा रहा है। रानी दुर्गावती लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष, रितेश कोर्राम ने बताया कि हम लोग बहुत समय से बुजुर्ग माता जी को देखते रहते थे और कई तीज त्योहारों पर बुजुर्ग माता जी और नन्ही बच्ची के साथ बनाते थे बुजुर्ग माता जी के घर जाने के बाद कई सारी बुजुर्ग माताजी ने परेशानियां को हमें बताएं और हम देखें बुजुर्ग माता जी के घर में शौचालय ना होने के कारण आए दिन छोटी बच्ची को और पैरोलाइज पेसेंट बुजुर्ग माता जी को परेशानियां उठाना पढ़ता है घर में नल कनेक्शन ना होने के कारण दूसरे घरों में पानी मांगना पड़ता है और तो और उस जगह पर माता जी का एक ही घर होने के कारण उसी स्थान पर शाम को सुनसान हो जाने के बाद तब कई नगर के पियक्कड़ लोग नशा करके उसी स्थान पर हुल्लड़ बाजी करते हैं और रात 12,1,2 बजे रात को बुजुर्ग माता जी घर दरवाजा को धक्का मार मार कर दरवाजा को खोलने बोलते हैं बुजुर्ग माता जी डर के मारे दरवाजा नहीं खोलते थी और रात भर डर के मारे नहीं सो पाती थी घर में बाउंड्री नहीं होने के कारण आए दिन पियक्कड़ लोगों का खतरा बुजुर्ग माता जी को और नन्ही बच्ची को परेशानियां उठाना पड़ता था इन्हीं परेशानियों को देखते हुए हम लोगों ने यह कदम उठाए हैंरानी दुर्गावती लोक कल्याण समिति के सचिव, रोशन ध्रुव ने लोगों से अपील किए की बुजुर्ग माता जी का शौचालय निर्माण बाउंड्री वॉल निर्माण और घर रिपेयरिंग जल सेजल हमें पूरा करना है बुजुर्ग माताजी और नन्ही बच्ची का परेशानियों को हम सब लोगों को मिलकर दूर करना है। मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं आप सभी लोगों का सहयोग हम चाहिए हमारा समिति जल से जल काम पूरा कर सकें आप अपना सहयोग निर्माण सामग्रियां निर्माण जगहों पर छोड़ सकते हैं या समिति के सदस्य को संपर्क करके आपके स्थान पर आकर सहयोग ले सकते हैं और सहयोग राशि भी दे सकते हैं सहयोग राशि आप ऑनलाइन फोन पे नंबर-8103705198-9009810809 पे कर सकते हैं इस परिवार का आपका सहयोग बहुत जरूरी है हर कोई अपना परिवार समझकर इनका सहयोग जरूर करें।

Related Articles

Back to top button