https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शीतला माता मंदिर में भक्तों ने जलाए आस्था के175 ज्योत

चारामा । गुरूवार से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो चुका है। इस नवरात्रि पर्व को लेकर हिन्दूओं में उत्साह देखा जा रहा है। मंदिरों को झालरों से सजाया जा रहा है। वही आज पंचमी का वार होने के कारण शितला माता मंदिर सहित अंचल के सभी मंदिर में भक्तों की भीड़ माता के दर्शन पूजन के लिए उमड रही है। नवरात्रि के इस पावन पर्व में मंदिरों में आस्था के दीप भी जलाई गयी है। नगर के शितला माता मंदिर में भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किया गया। इस बार शारदीय नवरात्रि पर्व में माता शितला मंदिर में कुल 174 ज्योति ज्योति प्रज्जवलित किया गया। जिसमें से घी ज्योति की संख्या 85 तथा तेल ज्योति की संख्या 89 है। इस नवरात्रि की अष्टमी पूजन 11 अक्टुबर शुक्रवार को मनाया जायेगा तथा 12 अक्टुबर शनिवार को ज्योति विसर्जन के पश्चात दशहरा पर्व मनाया जायेगा। उक्त जानकारी शितला माता मंदिर के पुजारी ठाकुर राम जी एवं सहयोगी शिवेन्द्र निर्मलकर से प्राप्त हुई हैं।

Related Articles

Back to top button