प्रधानपाठक ने जन्मदिन पर बांटे स्कूली बच्चोंको पानी बाटल, खिलाया न्यौताभोज
उतई । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पांगरी के प्रधान पाठक युवराज सिंह साहू ने 29 सितम्बर अपने जन्मदिन के अवसर पर 30 सितम्बर को शाला के सभी बच्चों को उनकी अपनी प्यास बुझाने हेतु तत्काल व्यवस्था जैसे साधन को ध्यान में रखते हुए जल ही जीवन है की आवश्यकता को अमल कर बच्चों के हित मे हमेशा अपने साथ रखें रहने के लिए निशुल्क पानी बाटल का वितरण कर महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य किये ।साथ ही शाला के सभी बच्चों को आप के द्वारा खारा, मीठा के साथ आंशिक न्यौता भोजन भी कराया गया। इसके पूर्व सन् 2022में बच्चों को कापी पेन तथा 2023में जन्मदिन पर कम्पास बाक्स बांटे थे। बच्चों पर स्नेह रखने वाले ऐसे प्रधान पाठक श्री युवराज सिंह साहू जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर जन्मदिन मनाया गया। उक्त अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अवधेश यादव जी, उपाध्यक्ष श्री चुड़ामणी नागेश जी,कुशलदास गायकवाड़ जी, बहुरसिग खरे,शिक्षक घनश्याम साहू, शिक्षिका -सुप्रिया चंद्राकर, दिनेश यादव, सावित्री मौर्य, कुलेश्वरी निषाद, एवं शाला के सभी बच्चे उपस्थित रहे।