https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अग्रसेन भवन के म्यूजिकल अंताक्षरी में खुश्बू व अनु रहे पहले स्थान पर

पत्थलगांव । अग्रसेन जयंती से पूर्व आयोजित कार्यक्रम अब अपने पूरे सबाब पर है,दिन रविवार की देर शाम अग्रसेन भवन के प्रांगण मे बना मंच अग्र बंधुओ की उपस्थिती से खचाखच भरा हुआ था। अग्रवाल नवयुवक समिती ने दिन रविवार की शाम म्युजिकल अंताक्षरी का आयोजन किया था,जिसमे समाज के सभी वर्ग से प्रतियोगियो ने भाग लिया,इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या मे दर्शक रूपी अग्रवंशज वहा मौजुद थे। देर शाम म्युजिक की धुन पर इस कार्यक्रम की शुरूवात की गयी,जिसमे 20 अग्रवंशजो की जोडियो ने भाग लिया था। एक बार मे 5 टीमो को स्टेज पर इंट्री की जा रही थी,प्रत्येक टीम मे दो सदस्य मौजुद थे,अंताक्षरी प्रतियोगिता का मंच एंकर द्वारा किया जा रहा था,उनके द्वारा अपनी एंकरिंग एवं रोचक बातो के जरिये लोगो का मन भी मोहा। अग्रवाल नवयुवक समिती द्वारा म्युजिकल अंताक्षरी का पहला राउंड शुरू कराते ही दर्शक दीर्घा से तालियों का शोर सुनायी देना शुरू हो गया था। चार राउंड की इस प्रतियोगिता मे 20 टीमो मे से 6 टीमो ने फायनल मे अपनी जगह बनायी थी,जिसमे खुशबु राहुल गोयल एंड अनु अग्रवाल ने अंताक्षरी प्रतियोगिता का पहला स्थान प्राप्त किया,दूसरे स्थान पर अनुप मित्तल एंड पंकज अग्रवाल की टीम थी। सभी ने प्रतियोगियों के हुनर की काफी प्रशंसा की।।

Related Articles

Back to top button