https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भारत जोड़ो यात्रा जनता को जनता से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरूक करने की यात्रा है : कुणाल दुबे

रायपुर। कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज अपने 95 दिन के दौर पर है, यह यात्रा 150 दिन बाद अपने 3570 किमी खत्म कर कश्मीर में समाप्त होगी। एनएसयुआई के प्रदेश सचिव कुणाल दुबे के नेतृत्व में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो के नारो के साथ एनएसयूआई द्वारा पदयात्रा निकाली गई। कुणाल दुबे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से अब देश जुड़ रहा है, राहुल गांधी के साथ चल रहा है। यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक कर आम जनता को बताया की किस तरह बढ़ती हुई महंगाई से देश का हर वर्ग त्रस्त है। युवाओ को रोजगार देने की बात करने वाली मोदी सरकार युवाओ को रोजगार देने मे विफल हो चुकी है।इसी तरह से अब यह यात्रा रायपुर जिले के 7 विधानसभा की हर एक गली महोल्ले में जाकर राहुल गांधी का समर्थन करेगी और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश में बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई जैसे विभिन्न मुद्दों को जनता तक पहुंचाएगी। कुणाल दुबे ने कहा कि इस यात्रा के 150वे दिन जब राहुल गांधी जी कश्मीर में समापन करेंगे उसी दिन रायपुर जिले में भी एक भव्य कार्यक्रम के साथ समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो.अज़ीज़ भिनसरा, एनएसयूआई संगठन प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल, प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा, अनुज शुक्ला, गावेश साहू, जितनेश साहू, रौनक़ साहू, मयंक ठाकुर, सागर कुकरेजा, अथर्व श्रीवास्तव, तिशीर साल्वे, अभिषेक दूबे, यश नागवानी, तनिष्क मिश्रा, सचिन पोपटानी, राहुल जैन, दीपेश हरचन्दानी, वरुण हबलानी, नवीन मिश्रा, सार्थक, मंगल, कृष्ण मंगतानी आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button