https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मिट्टी का पुल बारिश में बह गया,सीआरपीएफ ने लकड़ी का पुल बना कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई

सुकमा । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने केवल शांति व सुरक्षा ही नहीं बल्कि देश के नागरिकों में विकास का संदेश देने तथा विश्वास बहाली का भाव जगाने का प्रमुख स्तंम्भ है। दिनांक 28 जनवरी 2023 को ए/229 और एफ/229 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को सिलगेर जिला सुकमा, छत्तीसगढ़ के अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में तैनात किया गया था। मुख्यत: जहाँ पर प्रशासनिक मशीनरी अनुपस्थित रहती है वहां पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल चिकित्सा, शिक्षा, जरुरतमंदों की सहायता, विकलांग व स्कूली बच्चों को सामान वितरण कर नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत आम जनता की मददगार साबित हो रही है। इसी क्रम में दिनांक 12 जुलाई 2023 को मूसलाधार बारिश होने के कारण बासागुड़ा से जगरगुंडा रोड पर सिलगेर गाँव के पास बना मिट्टी का पुल पानी में बह गया। जिससे सिलगेर से बैदरे का जमीनी सम्पर्क टूट गया। इस कारण आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। गाँव सिलगेर में हर बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक मार्केट में गाँव बैदरे, दोरनदर्भा, चिलतननार, मिसीगढा, कुन्देड़, मण्डीमार्का, उरंसगल व गोण्डपल्ली से आने वाले ग्रामीणों का पुल टूटने के कारण मार्केट में पहुँचना असंभव था।इस दिशा में श्री पुष्पेन्द्र कुमार, कमाण्डेंट 229 बटालियन के निर्देशानुसार कैम्प में उपस्थित श्री मुखत्यार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी के आदेश पर कैम्प के जवानों द्वारा मूसलाधार बारिश में भी अपनी जान व आराम की परवाह किये बिना आम जनता के लिए पानी में बहे मिट्टी के पुल के स्थान पर पत्थरों व लकड़ी से अस्थाई पुल का निर्माण किया। इस अस्थाई पुल के निर्माण होने से आम जनता की आवाजाही पुन: स्थापित की जा सकी । उपरोक्त गाँवों के ग्रामीणों ने साप्ताहिक मार्केट में आकर अपनी जरुरतों का सामान खरीदा तथा के.रि.पु.बल सिलगेर कैम्प को इस अस्थायी पुल निर्माण किये जाने हेतु धन्यवाद किया । 229 वाहिनी सिलगेर में नक्सल विरोधी अभियानो के साथ-साथ आम जनता के संवैधानिक अधिकारों एवं जीवन यापन को सुगम बनाने हेतु दिन-रात कार्य कर रही है।

Related Articles

Back to top button