https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पाइप लाइन विस्तार के लिए खोदे गड्ढे में रोज फंस रहे वाहन, ग्रामीण परेशान

राजिम। फिंगेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत छुईहा व ग्राम पंचायत टेका के आश्रित ग्राम कपसीडीह में ठेकेदार की मनमानी जोरो से चल रही हैं। जहां पाइप लाइन विस्तार के लिए खोदे गए गड्ढे को खुला छोड़कर ठेकेदार द्वारा काम बंद कर दिया हैं। इस खोदे गए गड्ढे में रोजाना ग्रामीण गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। अब तक कोई बड़े हादसे तो नही हुए हैं, लेकिन जल्द ही इन गड्ढो को नही पाटा गया तो कभी भी बड़े हादसे होने से इंकार नही किया जा सकता। इस मुद्दे को पत्रिका ने 13 जुलाई को ‘छुईहा में नल जल पाइप लाइन फिटिंग ठेकेदार की मनमानी’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद कुछ पंचायतों में दोबारा काम शुरू किया गया। वही ग्राम पंचायत टेका के आश्रित ग्राम कपसीडीह में शुक्रवार की सुबह धान भरकर मंडी के लिए निकले थे, लेकिन गांव के गली के बीचों बीच वाहन खोदे गए गड्ढे में जा फंसा जिसे निकालने में वाहन मालिक सहित धान मालिक को दिनभर मशक्कत करना पड़ा, जिसके बाद कहि जाकर देर शाम को वाहन को निकाला गया जिसके कारण किसान को मंडी में एक दिन बाद धान बेचना पड़ा विदित हो कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप लाइन की योजना पूरे देश में जोरो से चल रही है इसी कड़ी में विकासखण्ड फिंगेश्वर के अनेक ग्राम पंचायतों में भी पाइप लाइन विस्तार व पानी टंकी निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। वर्तमान में ग्राम पंचायत छुईहा व ग्राम पंचायत टेका के आश्रित ग्राम कपसीडीह में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत पाइप लाइन विस्तार कार्य चल रहा था जिसके लिए पंचायत के हर वार्ड में पाइप लाइन विस्तार के लिए गड्ढे तो खोदे गए। लेकिन पाइप लाइन बिछ जाने के बाद खोदे गए गड्ढो को आधे अधूरे पाट दिया गया हैं। जिसमें ग्रामीण रोजाना गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। लेकिन पीएचई विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत होने के कारण इन गड्ढो को पाटने कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को बारिश के दिनों में हो रहा हैं। जिससे ग्रामीणों को गलियों में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button