महामाया देवी के दर्शन करने पहले दिन ही भक्तों की भीड़
तिल्दा नेवरा । शारदीय नवरात्री का पर्व आज शुरू हुवा माता के मंदिर में भक्ति भाव में भक्त पहुंच रहे है नेवरा का प्राचीन मंदिर को सुंदर सजाया गया है। वर्षो से नेवरा नगर की उत्पति के साथ यह प्राचीन मंदिर भी अब नए युग के साथ भव्य मंदिर बन चुका है महामाया मंदिर के पुजारी कहते है।
विवादे विषादे प्रमादे प्रवासे जले चानले पर्वते शत्रुमध्ये।
अरण्ये शरण्ये सदा मां प्रपाहि गतिस्त्वं गतिस्त्वं त्वमेका भवानि॥
विवाद, विषाद, प्रमाद, परदेश, जल, अग्नि, पर्वत, वन तथा शत्रुओं के मध्य में सदा (मैं) आपकी शरण में हूँ, हे भवानी ! तुम्हीं मेरी गति हो, केवल तुम्हीं मेरी गति हो।
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते॥
नवरात्रा कलश स्थापना की भी की गई है। मंदिर के ठीक सामने दंतेश्वरी मंदिर व ज्योति के लिए स्थान बनाया गया है। मंदिर के पुजारी कहते है। मां दुर्गा आपके यहां सुख, शान्ति, शक्ति, समृद्धि, संपन्नता, यश- कीर्ति, वैभव, आरोग्य संस्कार व संस्कृति लेकर आए।