https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी सहित वरिष्ठ अफसरों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

बीजापुर । डीआईजी दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव सहित डीएफओ श्री रामाकृष्णा वाय, एडिशनल एसपी श्री वैभव बैंकर ने भोपालपटनम ब्लॉक के रामपुरम, तिमेड़ के इन्द्रावती नदी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने इस दौरान सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बाढ़ के संबंध में जानकारी ली। वहीं मैदानी अमला को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सतत निगरानी रखने और वस्तुथिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बाढ़ एवं आपदा हेतु स्थापित कंट्रोल रूम एवं एसडीएम को किसी भी सहयोग के लिए संपर्क करने को कहा गया साथ ही सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया ताकि इस स्थिति में लोगों को आवश्यकतानुसार सहयोग किया जा सके। बीजापुर जिले में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है ऐसे में प्रशासन द्वारा पूरी सजगता और सक्रियता से कार्य किया जा रहा है।बाढ़ क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान एसडीएम भोपालपटनम श्री वाय के नाग, सीईओ जनपद पंचायत श्री दिलीप उईके सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button