https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भाजपा ने कांग्रेस के भ्रष्टाचार के विरोध में धरना,प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

उतई । भारतीय जनता पार्टी के तत्तावधान में नगर पंचायत क्षेत्र में कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा पिछले साढ़े 4 साल में विकास के नाम पर किये गये भ्रष्टाचार को उजागर करने विशाल धरना प्रदर्शन किया,प्रदर्शन पश्चात तहसीलदार मीना साहु को मुख्य मंत्री, उप मुख्य मंत्री,दुर्ग कलेक्टर एवम एस डी एम पाटन के नाम 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया । नगर पंचायत के पार्षद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पाटन का विधायक के मुख्य मंत्री रहते हुए भी पाटन का समुचित,अपेक्षित विकास नहीं हो पाया अधिकांश कार्य भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गया कुछ सालों पूर्व ही बने कार्यों को फिर से तोड़ना फिर से बनाना यही होते रहा केवल कुछ लोगो को लाभ पहुंचाने गुणवत्ता विहीन कार्य हुआ श्री भाले ने कहा की कांग्रेस के सरकार रहते मुझे कई तरह हथकंडे अपना कर धौंस दिया गया पर मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करता रहा सभा को दक्षिण मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहु ने कहा कि कांग्रेस शासन में भाजपा के समान्य कार्यकर्ता के अलावा अन्य प्रताड़ित होते रहे पर भाजपा की सरकार में कोई प्रताड़ित नही होगा जो अधिकारी कर्मचारी अथवा कांग्रेसी भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे उन्हे कानून के तहत सजा होगी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा द्य रोहित साहू जिला मंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल के कार्यकाल को भय, भूख और भ्रटाचार की जननी के रूप में जाना जाएगा । नगर पंचायत पाटन भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गई । मेहतर वर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल ने समाज मे व्यापक रूप से भ्रस्टाचार किया है । सभा को सुरेंद्र साहु, दामोदर चक्रधारी, कृष्णा भाले , दिनेश साहु ,जिला भाजपा के मंत्री रोहित साहु ,मंडल महामंत्री हरिशंकर साहु ,शैलेन्द्री मंण्ड़ावी, ने भी संबोधित किया द्यमंच संचालन राजा शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन छबि श्याम देवांगन ने किया द्य धरना प्रदर्शन में खेमलाल साहू मध्य मण्डल अध्यक्ष, रोहित साहू जिलामंत्री, पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्णा भाले, शरद बघेल,मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, योगेश निक्की भाले, मेहत्तर वर्मा, पोसूराम निर्मालकर, लक्ष्मण निर्मलकर, श्रीमती निशा सोनी , युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल शर्मा, दिनेश साहू , महामंञी हरीशंकर साहू राजेश चंद्राकर, रूपसिंह सिन्हा, चन्द्रिका साहू ,शैलेन्द्री मांडवी, धनराज साहू, रानी बंछोर, दमोदर चक्रधारी, रवि सिन्हा,सुरेंद्र वर्मा, राजू साहू, वेदांत चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, ब्यास नारायण देवांगन सुरेन्द्र साहू , जगदीश मालपानी ,जगनु वर्मा, गंगादीन साहू, निर्मल जैन, सरजूराम मरकाम, वागेश वाशाशंकर, जे पी देवागन, राजेश वर्मा ,राजा पाठक, मंगल देवांगन, प्रमिला सिन्हा, चम्पा पटेल, विजय यादव, पारखत साहू, संतराम कुम्भकार, केवल देवांगन, मिलन देवांगन, सागर सोनी, आदित्य पांडे,कामता पटेल, प्रेम सागरवंशी, कामता पटेल, सागर सोनी, धमेंद्र सोनकर,तीरथ पटेल,अनिकेत मिश्रा, अभिसक सेन सहित आस पास ग्राम एवं नगर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button