सुशासन दिवस पर रानीतराई सोसायटी में बोनस राशि प्रमाणपत्र वितरित
उतई । वृत्तहाकार सहकारी समिति डीडाभाठा में अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा दो वर्ष का बकाया बोनस राशि प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमे किसान भाईयों को भाजपा रमन सरकार के दो वर्ष के बकाया राशि का प्रमाण पत्र दिया गया जिसमे प्रमुख रूप से रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ,पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति रानीतराई धनराज साहू ,वरिष्ठ किसान दाऊ बालमुकुंद वर्मा ,दाऊ ईश्वर वर्मा की आतिथ्य में वितरण किया गया ,जिसमे समिति के ग्रामों कौहि, असोगा , औसर, डीघारी, डीडगा, डीडाभाठा, रानीतराई के किसान समिति पहुंचे थे । सरपंच निर्मल जैन ने कहा कि भाजपा रमन सरकार का दो साल का बोनस बचा था , उसे मोदी जी के गारेंटी पर सभी किसान भाईयों को 25 दिसंबर के किसानों के खाते में पैसा डाला जा रहा उसका प्रमाण पत्र आज वितरण किए है । पूर्व सोसायटी अध्यक्ष धनराज साहू ने कहा की भाजपा जो कहती है वो करती है भाजपा ने इस चुनाव में मोदी जी की गारंटी के साथ दो साल का बोनस देने का वादा पूरा कर रही है और किसानों से लिए वादे 21 किवंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए में लेने का वादा के साथ सभी वादा भी पूरा होगा ।कार्यक्रम ने पूर्व सोसायटी सदस्य तुला राम साहू , कली राम टंडन ,गेंदलाल यादव , ईश्वर वर्मा ,संतोष पटेल ,हेमंत निर्मलकर ,रमेश साहू ,आजू साहू ,वीरेंद्र बंछोर , जितेंद्र धुरंधर , जगत राम सहित समिति प्रबंधक सुभाष वर्मा ,जिला सहकारी बैंक प्रबंधक उमा कुमार साहू , समिति कर्मचारीगन देवकुमार ,सुखदेव वर्मा सहित अन्य किसान भाई व ग्रामीण जन उपस्थित थे।