हर समाज से लगाव है,सभी को यथा संभव सहयोग करने का प्रयास करूंगी:राशि महिलांग
महासमुंद । सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने वार्ड 27 सिविल लाईन सतबहनिया चौक में निर्मित साहू समाज के भवन में बाउंड्रीवाल व पिव्हर ब्लॉक निर्माण के लिए समाजजनों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया साहू समाज के भवन में बाउंड्रीवाल व पिव्हर ब्लॉक निर्माण के लिए पालिकाध्यक्ष ने अपनी निधि से कुल 3 लाख रुपए दिए है। जिसमें सामाजिक भवन में बाउंड्रीवाल व पिव्हर ब्लॉक का निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे पूर्व समाजजनों की मांग पर श्रीमती महिलांग ने समाज को 8 लाख रुपए भवन के हाल और कमरों में टाइल्स हेतु सहयोग दिया था। भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि उनका सभी समाज से लगाव रहा है और हमेशा रहेगा। जब तक वे जनप्रतिनिधि रहेंगी वे सभी समाज को उनकी अपेक्षाअनुरूप यथा संभव मदद करती रहेंगी। इस पर साहू समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने श्रीमती राशि महिलांग का आभार जताया और सभी समाजजनों को सामाजिक भवन में होने वाले निर्माण कार्य के शुभारंभ के लिए बधाई दी। इस दौरान समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, मुन्नालाल साहू, मनोजकांत साहू, गौकरण साहू, नत्थूलाल साहू, नारायण साहू, शिवचंद साहू, विक्रमकांत साहू, रमेश साहू, सिद्धार्थ साहू, आशीष साहू, गणेशप्रसाद साहू, कौशल साहू, अनिल साहू, राकेश साहू, अजय साहू, विजय साहू, पप्पू साहू, दिलीप साहू, शारदा साहू, अभय साहू, राजदीप साहू, महिला समिति अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती उर्मिला साहू, श्रीमती कृष्णा देवी साहू, श्रीमती रूपकुमारी साहू, श्रीमती उर्मिला अमृत साहू, श्रीमती सोनी रमेश साहू, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती फूलकली साहू, भावना साहू, सरस्वती साहू, इंदू साहू, अनुराधा साहू, ममता साहू समेत समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।