सांता बनकर वृद्धाश्रम पहुंचे डॉक्टर, शिविर में बुजुर्गों को दिए हेल्थ टिप्स
रायपुर। प्रसिद्ध डायबिटॉलोजिस्ट डॉ. राका शिवहरे के निर्देशन में मधुमीत डायबिटीज हॉस्पिटल, और रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर कैपिटल ने इस बार क्रिसमस बड़े अनूठे ढंग से मनाया। डॉक्टर डॉ. राका शिवहरे और उनकी टीम ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सांता क्लॉज़ के साथ वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया। यहां पर रहने वाले बुजर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष नि:शुल्क शिविर का आयोजान किया गया। मधुमीत डायबिटीज हॉस्पिटल की ओर से कंसलटेंट डायबिटोलोजिस्ट डॉ. राका शिवहरे ने बताया कि संता क्लॉज़ अपनी सेवा भावना और ख़याल रखने के स्वभाव से जाने जाते हैं और ठीक यही पहचान जो डॉक्टर्स की भी है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में मुख्य रूप से डायबिटीज के मरीजों पर विशेष ध्यान दिया गया। डॉक्टर्स ने सांता के रूप में बुजुर्गों को गिफ्ट के रूप में फलों के साथ ग्लूकोमीटर भेंट किए, ताकि वे अपनी डायबिटीज की जांच के लिए आत्मनिर्भर बन सकें। अंत में पर्यावरण सहेजने के संकल्प के साथ पौधे वितरित किए गए। डॉक्टर्स ने संता बनकर आनंद वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को सरप्राइज दिया. उन्होंने कहा कि ये पल हम सभी के लिए यादगार बन गए हैं, क्योंकि हमने फलों और ग्लूकोमीटर के साथ खुशियां बांटी हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें अपनी सेहत ठीक रखने के लिए हेल्थ टिप्स दिए और स्वस्थ परीक्षण भी किया। डॉ. शिवहरे के अनुसार उन्हें मुख्य रूप से मधुमेह जिस तेजी से महामारी का रूप ले रही है, उसके बचाव और खतरों के बारे में बताया गया। डायबिटीज से डरने के बजाय इससे जान पहचान बढ़ाना होगी। इसके बावजूद भी यदि किन्हीं कारणों से डायबिटीज की बीमारी हो जाए तो उचित उपचार के साथ खाने-पीने में परहेज कर सामान्य जीवन जिया जा सकता है।