बिजली कटौती से जनता त्रस्त
छुरा । नगर में पिछले कुछ महीनों से विद्युत विभाग के द्वारा अघोषित विद्युत कटौती जारी है। बिना किसी पूर्व सूचना के विभाग द्वारा नगर एवम ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती की जा रही है।विभाग द्वारा हल्की बारिश होने पर दिन रात लाइट बंद कर दी जाती है। जिससे व्यापारी, स्कूली बच्चों एवं गृहिणी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक दीक्षित ने विभाग की उदासीन रवैया से उच्च अधिकारी को अवगत कराने।की बात कही वही नगर पंचायत के पूर्व एल्डरमैन लोकेश्वर वर्मा ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस शासन काल में बिजली बिल हाफ होता था और ना ही बिजली की कटौती परंतु भाजपा के 6 माह के कार्यकाल में विद्युत कटौती से जनता त्रस्त हो गई है बिना किसी पूर्व सूचना दिए कई दिनों तक विद्युत कटौती की जाती है हल्की बारिश होने पर घंटो तक विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया जाता हैं।संध्या होने के पश्चात नगर व्यापारिक प्रतिष्ठानों मे लेन देन का सिलसिला जारी रहता है एन वक्त पर बिजली कटौती कर दी जाती है जिससे व्यापारी संध्या 7 बजे अपने व्यापारिक संस्थान बंद कर देते है जिससे व्यापारी एवं ग्राहकों में विद्युत विभाग के खिलाफ भरी आक्रोश व्याप्त रहता है और विद्युत विभाग की नाकामी गतिविधि को कोसते हुए आलोचना करते है अगर यही रव्या रहा तो नगर बंद और उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।