https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत

दंतेवाड़ा । सुहागिन महिलाओं ने गुरूवार को चौबिस घण्टे का निजर्ला व्रत रखकर अपने पतियोंं की लंबी आयु और उनकी रक्षा के लिए तीज व्रत रखा। इस मौके पर गीत संगीत का आयोजन भी किया गया। तीज पर्व पर बीती रात महिलाओं ने जागरण किया और गौरी शंकर की पूजा अर्चना की। आज सुबह नदी तट पहुंचकर पूजा आदि सामग्री को विधिवत ठण्डा कर महिलाओं ने व्रत का परायण किया। भादो महिने के शुक्ल पक्ष के तृतीया को मनाया जाने वाला हरितालिका तीज गुरूवार को अंचल में पुरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। ज्ञात हो कि भगवान शिव पार्वती के पूजन के साथ शुरू होने वाले इस व्रत को महिलाएं अपने पति की लंबी आयु व परिवार के सुख समृद्धि के लिए रखती हैं। इस व्रत की तैयारी पखवाड़े भर पहले ही शुरू कर दी जाती है। तीज के अवसर पर शुक्रवार को नगर में सुहागिन महिलाओं ने निजर्ला व्रत रखकर पूरे विधि विधान से गौरी शंकर की पूजा की। अलग अलग जगहों पर एकत्र होकर महिलाएं रात जागरण कर रात भर ढोल, मंजिरा बजाकर भगवान को प्रसन्न करने में लगी रहीं। कुंवारी कन्याओं ने भी तीज पर्व पर व्रत रखा और भगवान शिव से सुयोग्य वर की कामना की। रात जागरण के बाद महिलाओं ने आज चतुर्थी पर सुबह नदी घाट पहूंचकर बालू से बने शिव पार्वती की प्रतिमा को विधि विधान से पूजा अर्चना कर ठण्डा किया। सूर्योदय के बाद पारण कर अपना व्रत खोला और घर आकर अपने अपने पतियों के पैर छुकर उनका आर्शीवाद ग्रहण किया। तीज पूजन सामाग्री को नदी में विसर्जित करने एवं पूजा पाठ आदि के लिए आज अल सुबह से ही दंतेश्वरी नदी घाट पर व्रतधारी महिलाओं की भारी भीड़ लगी रही।

Related Articles

Back to top button