https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

साहू समाज नें मनाया दानवीर भामाशाह महोत्सव

कुरूद । तहसील साहू समाज कुरुद के द्वारा अपनी मातृभूमि, धर्म संस्कृति,की रक्षा हेतु संपूर्ण संपत्ति दान करने वाले तेली समाज के वैभव दानवीर भामाशाह की जयंती महोत्सव का आयोजन तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज के सहयोग से किया गया द्य कार्यक्रम के अतिथि अवनेंद्र साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी, मालक राम साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, चितरंजन साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, रघुनंदन साहू पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, शारदा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत, सुमन संतोष साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी, मंजू प्रमोद साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत कुरुद थे द्य कार्यक्रम में समस्त स्तर के पदाधिकारीगण, सदस्यगण एवं सामाजिकजन शोभायात्रा हेतु मां चंडी मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर पूजा आरती कर मंगलकामना किये द्य तहसील युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में युवाओं द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई द्य सामाजिक परिसीमन के बाद प्रथम निर्वाचित तहसील साहू संघ कुरुद के अध्यक्ष राधेश्याम साहू के द्वारा समस्तजनों को दानवीर भामाशाह जयंती की बधाइयाँ एवं शुभकामना दी गई द्य तत्पश्चात समाज के देवी देवताओं के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गई द्य दानवीर भामाशाह का भव्य झांकी बनाकर धुमाल पार्टी के साथ महिला-पुरुष, बच्चे नाचते- गाते, आतिशबाजी करते, खुशी मनाते, कलश धारण कर, भामाशाह ध्वज लहराते, जयकारा लगाते, अपने समाज की एकता और जागरूकता का परिचय देते हुए शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा मां चंडी मंदिर से पुराना बाजार चौक, सरोजिनी चौक, कारगिल चौक, सूर्य नमस्कार चौक से पुरानी मंडी पहुंचीद्य जहां कार्यक्रम के अतिथिगण समाजिकजनों के साथ विशाल जनसमुदाय द्वारा दानवीर भामाशाह की महाआरती कर साहू समाज के साथ ही सर्वसमाज हेतु उनकी दानशीलता, जनकल्याण के कार्य, सेवा, त्याग,भक्ति के लिए नमन करते हुए, समाज एवं पूरे क्षेत्र की खुशहाली, सुख, शांति, समृद्धि की कामना किया गया । कार्यक्रम में तहसील उपाध्यक्ष गायत्री साहू द्वारा स्वागत भाषण के माध्यम से सामाजिक संगठन की एकता पर जोर देते हुए समाज हित में तन-मन-धन के साथ सेवा, समर्पण एवं सहयोग करने की बातें कहीं द्य अतिथियों द्वारा इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में समाज के गौरवरूपी पूर्वजों द्वारा समाज और जनहित में किए गए कार्यों का स्मरण करते हुए सामाजिक विकृतियों को दूर करते हुए समाज हित में हमेशा संगठित रहने की की बातें कहींद्य समाज के नेतृत्वकर्ता द्वारा समाज को सशक्त, संगठित और आगे बढ़ाने के लिए किये जा रहे कार्यों में सहयोग करना सबसे बड़ा समाज सेवा बताया द्य तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, ग्रामीण अध्यक्षों, दानदाताओं को श्रीफल, गमछा एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर भामाशाह सम्मान से अलंकृत किया गया द्य साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गोपाल साहू, डॉ. क्षितिज साहू टेकराम साहू, बसंत साहू, प्रेमलाल साहू, रविंद्र साहू, तुलसीराम साहू, रोशन साहू, मोहन साहू, ओकेश साहू, मालकरामसाहू भी सम्मान किया गया द्य तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ के साथियों द्वारा समाजजनों के लिए विशाल भोजन प्रसादी की व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया। शोभायात्रा का विभिन्न संगठनों एवं समाज द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत, सम्मान एवं फल, मिष्ठान शीतल पेय, वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला साहू संघ धमतरी के सचिव लीलाराम साहू, संगठन सचिव केशव साहू, राजेंद्र साहू, कुंती साहू, ललित चौधरी, रोहित साहू, टेकराम साहू, टीकाराम साहू तहसील साहू समाज कुरूद के अध्यक्ष राधेश्याम साहू, रमेशर साहू, गायत्री साहू उपाध्यक्ष, लिखनराम सचिव, सुशील साहू कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ सलाहकार सोमन लाल, प्यारे लाल, इंद्रमण साहू, दुर्गेश साहू, रामायण लाल, गोकुल, गैंदा राम, सह सचिव शेखन राम, संतोष कुमार, दानेश्वर साहू, भंवर लाल उपकोषाध्यक्ष, कमलनारायण अंकेक्षक, महेंद्र साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ, संगठनमंत्री लकेश्वर साहू, जागेश्वर साहू, गोधन राम, प्रेमलाल, वीरेन्द्र, निरंजन, युवा प्रकोष्ट देवव्रत, भारत राम, कुलदीप, डुमेश साहू, छत्रपाल, व्यापारी प्रकोष्ट ओमेश्वर साहू, महिला प्रकोष्ट दुर्गा साहू, जानकी साहू, यमुना साहू, कामिनी, अन्नपूर्णा, सतरूपा, प्रभा, सरस्वती, परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रेमचंद साहू बानगर, पोखराज चिंवरी, पोषण राम मौरीखुर्द, कमलेश साहू दरबा, रिखी राम बागौद, रामप्यारे साहू कुरूद, संरक्षक मनीष साहू , मीडिया प्रभारी भुनेश्वर साहू, श्रवण साहू, गणेशराम के साथ तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज के पदाधिकारी, सदस्य एवं सामाजिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दानदाताओं एवं प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले समस्तजनों का तहसील साहू संघ कुरुद के उपाध्यक्ष रमेशर साहू ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button