https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

20 साल बाद पालनार के पोंगलपारा में पहुंची रोशनी

बीजापुर । बीजापुर के अति संवेदनशील पालनार गांव के.पोंगल वाया पारा मे एक सेवानिवृत्त विधुत कर्मचारी के जुनून से दो हप्ते के अथक प्रयास से वहाँ के 28 घरों में रोशनी पहुंची है ये वहां के.ग्रामीणों के लिए बडे ही खुशी का समय है यहाँ बता दे पालनार का यह क्षेत्र एक समय नकसलियों का गढ कहलाता था और पहले यहां विधुत लाईन भी थी लेकिन नकसलियों ने विधुत लाईन को धवस्त कर दिया था तब से लेकर अब तक यह क्षेत्र अंधेरे मे डूबा हुआ था अब जब से यहां ष्ह्म्श्चद्घ की केंप बैठी है हालात मे सुधार आया है और ग्रामीण भी शासकीय योजनाओं का लाभ लेने आगे आ रहे है ऐसी बदली परिस्थितियों के बाद ग्रामीणों मे जागरूकता आई है इसी के परिणाम स्वरूप अब क्षेत्र में बिजली की आवश्यकता महसूस होने लगी ग्रामीणों की मदद विधुत कर्मचारियों के जज्बे से एक सेवानिवृत्त विधुत कर्मचारी सोनसाय बाकडे ग्रामीणों की मंंशा के अनुरूप अपने साथियों के साथ ग्रामीणों के सपने को साकार करने का बीडा उठाया और महज दो हफ्ते में पालनार के पोंगलवाया पारा मे बिजली पहुंचा के ही दम.लिया खुद सोनसाय बाकडे ने स्वीच आन कर ग्रामीणों को बिजली की सौगात दी और यही नहीं बल्कि अपने सेवा काल के अंतिम दिन पालनार क्षेत्र के ग्रामीणों को अंधेरे से निजात दिलाकर गांव को रोशन किया उनके इस जज्बे मे साथीकर्मचारियों ने भी अहम भूमिका निभाई है सभी के सहयोग से इस काम में सफलता मिली है

Related Articles

Back to top button