बलवा कर आपस में मारपीट करने वाले दो पक्षों के 10 आरोपी गिरफ्तार
गीदम । जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ( भा.पु.से. ) के दिशा – निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । दिनांक 10.12.2022 की मध्यरात्रि गीदम शहर में किसी बात को लेकर दो पक्षों में धक्का – मुक्की हो गई जहाँ मामला को शांत कराया गया किन्तु कुछ देर बाद दोनों पक्ष आपस में पुन: भिड़ गये एवं दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई । उक्त मारपीट के संबंध में थाना प्रभारी गीदम को जैसे ही सूचना मिली , पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी भेजा गया किन्तु पुलिस पार्टी के पहुॅचने के पूर्व ही दोनों पक्ष के आरोपीगण भाग गये । देर रात दोनों पक्षों के विरूद्ध थाना गीदम में क्रमश: अपराध कमांक 167 / 2022 धारा 294,323,506,34 भा.द.वि. एवं अपराध कमांक 168 / 2022 धारा 147,294 , 323 , 506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जॉच उपरांत आज दिनांक 11.12.2022 को दोनों पक्षों के आरोपी क्रमश: *प्रथम पक्ष*- भावेश कौशल पिता सुशील कौशल उम्र 20 वर्ष हितेश कौशल सुशील कौशल उम्र 23 वर्ष , सुशील कौशल पिता शम्भूदयाल कौशल उम्र 49 वर्ष सुभाष कौशल पिता स्व . शम्भूदयाल कौशल उम्र 35 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्रमांक -05 गीदम एवं *द्वितीय पक्ष* 1. जितेन्द्र उर्फ जीतू भोई पिता उमेश उम्र 22 वर्ष अंकित कश्यप पिता माताराम कश्यम उम्र 22 वर्ष नुपूर ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 24 वर्ष , मयंक ठाकुर पिता सुरेश ठाकुर उम्र 27 वर्ष , मोन्टू उर्फ सुरेन्द्र कश्यप पिता धीरसाय कश्यप उम्र 24 वर्ष , कमलेश ठाकुर पिता श्री सुरेश ठाकुर उम्र 24 वर्ष सभी निवासी नयापारा गीदम को गिरफ्तार किया गया है तथा दोनों पक्षों के विरूद्ध शहर का माहौल खराब कर पुन: लड़ाई – झगड़ा कर शांति भंग करने की संभावना पर धारा 151 द 0 प्र 0 सं 0 के तहत् गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया है । पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के निर्देशन में गीदम पुलिस लगातार आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है ।