https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बुनागांव में हुआ डाक चौपाल का आयोजन

कोंडागांव। विकासखंड कोंडागांव के ग्राम बुनागांव में 23 अगस्त शुक्रवार को भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पंचमी कौशिक सरपंच एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री एम एल सुखदेव प्राचार्य उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बुनागांव एवं शिक्षक गण, कृषि विस्तार अधिकारी सन्तोष ठाकुर की आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मा सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ततपश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर उप संभागीय निरीक्षक श्री आरएस मिश्रा ने डाक चौपाल में ग्रामीणों को विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से अवगत कराया। डाक चौपाल में ग्रामीणों के लिए विभिन्न योजनाओं से संबंधित जा काउंटर लगाए गए थे, जिसमें मौके पर ही ग्रामीणों द्वारा विभिन्न प्रकार के सुविधाओं जैसे बाल आधार , आधार सीडिंग खाता , विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति खाता , सुकन्या खाता , आरडी खाता , महिला सम्मान बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के खाते खुलवाये गए। आज के डाक चौपाल कार्यक्रम में कुल 3.20 करोड़ का ग्रामीण डाक जीवन बीमा, पीएलआई के 60 लाख , 91 बचत खाता के फार्म जमा किये गए। स्वल्पाहार पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। डाक चौपाल कार्यक्रम में महिला पुरूष, स्कूली बच्चे, शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित समस्त शाखा डाकपाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button