https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगर में भारत बंद का मिला-जुला असर रहा

भिलाई । भिलाई भारत बंद का ट्विनसिटी में दिखा मिला जुला असर आरक्षण में क्रीमीलेयर के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में पारित निर्णय के खिलाफ भारत बंद के आहृवान का आज ट्विन सिटी भिलाई – दुर्ग में मिला जुला असर देखने को मिला समर्थन में एससी-एसटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने रैली निकाली।इस दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ ने 21 अगस्त को उच्चतम न्यायालय के द्वारा जारी आरक्षण वर्गीकरण के आदेश के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका भिलाई – दुर्ग में मिलाजुला असर दिख रहा है। आज के बंद को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं किया है। इसलिए ट्विन सिटी की ज्यादातर दुकानें अपने समय पर खुल गई थी। बाद में एससी-एसटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा सहित अन्य संगठनों की रैली निकालकर समर्थन देने का आग्रह किया गया तो कुछ कुछ दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिया। वहीं शहर के अंदरूनी हिस्से की व्यवसायिक गतिविधियां निर्बाध रूप में चलती रही। स्कूल कॉलेज, पेट्रोल पंप, अस्पताल, होटल व रेस्टोरेंट जैसे अन्य आवश्यक सेवाएं चालू रहने से लोगों को खास दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। रायपुर – दुर्ग मार्ग पर रोज की तरह यात्री बस सहित आटो जैसी परिवहन सेवा जारी रही। लोगों को अपने कार्यालय आने जाने में कोई परेशानी नहीं हुई भारत बंद का आह्वान आरक्षण में क्रीमीलेयर के विरुद्ध दिए गए फैसले को लेकर किया गया। लिहाजा मामले को संवेदनशील मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया गया। शहर के सभी चौक चौराहों से लेकर बाजारों में पुलिस की टीम नजर रखे हुए थी। जहां जहां पर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया, वहां पुलिस जवानों की तैनाती सुनिश्चित रखी गई थी। सबसे बड़ी रैली सेक्टर 6 के सतनाम भवन से निकाली गई। यह रैली सुपेला चौक, नेहरू नगर चौक, मालवीय चौक होते हुए पटेल चौक से जिला प्रशासन दुर्ग को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

Related Articles

Back to top button