https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

तिल्दा-नेवरा । कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे व जिला सीईओ आकाश छिकारा दिनांक 9 दिसंबर 2022 को जनपद पंचायत तिल्दा अंतर्गत ग्राम पंचायत ताराशिव के गौठान व निर्माणाधीन ग्रामीण ओद्योगिक पार्क (रीपा) कार्य का निरीक्षण किया, ग्रामीण ओद्योगिक पार्क (रीपा) अंतर्गत ग्रामीणजनों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा, जिसके निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण किये एवं सरपंच मनीष वर्मा से चर्चा किया साथ ही कार्य को युद्धस्तर में कराने प्रयास करने कहा।। तत्पश्चात कलेक्टर रायपुर डॉ सर्वेश्वर भूरे व जि़ला सीईओ आकाश छिकारा ग्राम ताराशिव के गौठान देखने पहुंचे जिसमें हो रही विभिन्न शासन से संचालित गतिविधियों को देखकर बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त की जिसमे प्रमुख रूप से जैविक खाद से सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, वर्मी खाद निर्माण, बकरी पालन, मछ्ली पालन, कृषि दवाई निमास्त्र, ब्रम्हास्त्र निर्माण, साबुन निर्माण, गोबर खरीदी आदि गतिविधियों को देखकर बहुत खुश नजर आए। गायों के ठहरने के स्थल देखा व पैरा संग्रहण संबंधित जानकारी ली। सरपंच मनीष वर्मा द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष पूरे ब्लॉक में सबसे ज्यादा खाद ताराशिव गौठान से बेचा गया इसके साथ केचुआ की भी बेचने की जानकारी दी गई। कलेक्टर के साथ में निरीक्षण दल में जिला सीईओ रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तिल्दा प्रकाश टंडन, जनपद सीईओ राजेन्द्र पांडेय, एनआरएलएम से आनंद भारद्वाज, दीपा शर्मा, निशा मैडम, आरईएस से मेशराम सर स्ष्ठह्र, इंजीनियर अमितेश गुप्ता, सरपंच ताराशिव मनीष वर्मा, सचिव मंथरा पाल, मनरेगा विभाग से क्कह्र तिल्दा नीलकमल पटेल, रोजगार सहायक ताराशिव उर्मिला वर्मा, अडानी फाउंडेशन रायखेड़ा से ष्टस्क्र हेड दीपक सिंह, खिलेश्वर साहू, दाऊलाल व सिलाई प्रशिक्षक दल की महिलाए, कृषि विभाग से ह्यस्रश आर के साहू, ग्राम सेवक विजयलक्ष्मी बल्ले, पशु चिकित्सा विभाग तिल्दा से सर्जन डॉ आर एस वर्मा, लीना चंद्राकर, उद्यानकी विभाग से मंत साहू, ताराशिव गौठान अध्य्क्ष उषा साहू, सचिव रामेश्वरी यादव सभी गौठान के सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button