https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सेवा सहकारी समिति बोरीगारका में किया गया पौधरोपण

उतई । सेवा सहकारी समिति मर्या. बोरीगारका में पर्यावरण संरक्षण के लिए मौलश्री के 13 पौधे रोपित किए गए इस दौरान लोगों को पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने लोगों को प्रेरित किया गया इस पौधरोपण कार्यक्रम समिति अंतर्गत जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, सरपंच ग्राम बोरीगारका गुंजेश्वरी गजपाल, सरपंच करगाडीह घनश्याम गजपाल,सरपंच पाउवारा वामन साहू , सरपंच पुरई उमा रिगरी उप सरपंच ग्राम पुरई शीतला ठाकुर, पर्यावरण कार्यकर्ता व संयोजक हितवा संगवारी रोमशंकर यादव, समाज सेवी वेदनारायण साहू, वरीष्ठ कृषक राजेश साहू, मोहन साहू, चम्पेश्व र्गजपाल, संस्था के सहा. समिति प्रबंधक संतोष यादव, जागेश्वर साहू, इंदरमन साहू सुशील साहू, तुलेश साहू, दवेन्द् साहू, राज साहू, सुमन ओझा , रेखा,व कृषक गण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button