मीनूर और गोरला के ग्रामीणों नहीं होगी आने जाने में परेशानी, चिंताबागू नदी में बनेगा पुल
भोपालपटनम । भोपाल पटनम विकास खण्ड के ग्राम गोरला और मीनूर के बीच बहती चिंता बागू नदी मे प्रशासन की पहल से अब वहां पूल बनेगा आठ करोड़ से भी अधिक राशि से पूल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा गया है जिसके जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है यहाँ बतादें भोपाल पटनम का ये दोनों गांव चिंता बागू नदी से लगे हुये है इस कारण दोनों गांव के लोगो को विशेष कर बारिश के समय बाढ होने से राशन सामग्री ले जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है मिडिया. मे खबर के बाद प्रशासन हरकत मे आया और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और.सिथति का अवलोकन किया ग्रामीणों की परेशानी को समझा और समस्या से.निजात दिलाने यहां पूल बनाने का निर्णय लिया जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है प्रस्ताव की स्वीकृति के.लिए राज्य सरकार को भेजा गया है यहां यह भी उलेखनीय कि चिंताबागू नदी मे बाढ के चलते राशि इतयादि के लिए कभी कभी ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर गंज के सहारे नदी पार करते है प्रशासन ने ग्रामीणों की इस चिंता को दूर करने चिंता बागू नदी मे पूल बनाने का काम शूरू कर दिया है. जिला कलेक्टर के इस पहल से ग्रामीणों मे बेहद खुशी है अब पूल बन. जाने की उम्मीद से ग्रामीणों. को राहत मिलने की आस जागी है