https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दीक्षारंभ समारोह नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत

उतई । उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत एवं उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से परिचित कराने हेतु दीक्षारंभ समारोह 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण के माननीय विधायक श्री ललित चंद्राकर जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में फत्ते लाल वर्मा, सोनू राजपूत, सरपंच दिलीप साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नीरजा रानी पाठक ने की।कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने तिलक लगाकर विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रोफेसर एन एस इक्का ने विद्यार्थियों को पी.पी.टी. के माध्यम से महाविद्यालय की समितियों एवं विविध कार्यक्रमों से परिचित कराया।एन.ई.पी. प्रभारी डॉ. अंबरीश त्रिपाठी ने पावर पॉइंट के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी प्रावधानों को विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ललित चंद्राकर जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विकसित भारत बनाने की दिशा में एक बहुत महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने भारत के प्राचीन गौरवशाली इतिहास को बताते हुए नालंदा विश्वविद्यालय के साथ ही चली आ रही गुरुकुल परंपरा की उन्नत कोटि की शिक्षा व्यवस्था का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि बाद में आक्रमणकारियों ने न केवल भारत की आर्थिक समृद्धि, संपन्न सांस्कृतिक विरासत को क्षति पहुंचाई अपितु हमारे गौरवशाली शिक्षा परंपरा को भी नष्ट कर दिया। 2020 में बनी इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हमारे नौनिहालों को उनके सपनों की उड़ान हेतु मजबूत पर दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ. नीरजा रानी पाठक ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 21वीं सदी के परिवेश के अनुकूल रखते हुए शिक्षा में कौशल विकास एवं मूल्य संवर्धन हेतु जरूरी पक्षों का भी समुचित समायोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो विकास कुमार ने किया। डॉ.संगीता मैहुरिया ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ. कल्याणी, डॉ. नीलम, सुश्री वर्षा वर्मा, जागृति चंद्राकर एवं श्री मुकेश सिन्हा सहित उपसरपंच गजेंद्र साहू,प्रवीण यदु,सीताराम यादव,फलेंद्र सिंह राजपूत,नवाब खान,दयालु राम यादव,करण सेन,पूनमचंद सपहा, शुभम वर्मा,मंथराम यादव,बलराम निर्मलकर,जसलोक साहू,इमरान खान,भूपेंद्र यादव,देवा यादव,आदि गणमान्य जन प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं पालक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button