https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बाइपास निर्माण अभियान को दवा विक्रेता संघ ने दिया समर्थन पत्र

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग द्वारा केंद्रीय सड़क एवं सड़क परिवहन मंत्री से बाइपास मार्ग निर्माण की मांग के बाद विभिन्न संगठनों द्वारा पालिकाध्यक्ष के अभियान को लगातार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को में नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग को जिला दवा विक्रेता संघ ने भी अपना समर्थन दिया। संघ ने कहा कि बाइपास निर्माण के प्रत्येक पड़ाव में महासमुंद दवा विक्रेता संघ नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के साथ सहभागी के रुप मे शामिल रहेगा। बाइपास निर्माण से आम जनों को लाभ होगा व क्षेत्र के विकास में गति आएगी उक्त बातें दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष विनोद चंद्राकर व सचिव अरशी अनवर ने नपाध्यक्ष को बाइपास अभियान के समर्थन पत्र देते हुए कहा। नपाध्यक्ष श्रीमति महिलांग ने बताया कि दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष व पदाधिकारीयो ने बाइपास अभियान के समर्थन पत्र प्रदान करते हुए कहा कि दवा विक्रेता संघ जनहित के प्रत्येक कार्यो में नपाध्यक्ष के सहयोगी के रूप में ततपर है। संघ व्यापार के साथ समाज सेवा कार्यो व जनहित के कार्यो के प्रति हमेशा सजग है। बाइपास अभियान को समर्थन प्राप्त करने नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष विनोद चंद्राकर के कार्यालय पहुँच कर संघ से अभियान पर समर्थन माँगा जिसे संघ ने सहर्ष समर्थन देना स्वीकार किया। इस दौरान नपाध्यक्ष से दवा विक्रेता संघ पदाधिकारीयो ने बाइपास निर्माण में केंद्रीय मंत्री से हुई चर्चा को विस्तार से जाना। नपाध्यक्ष के साथ चर्चा के दौरान दवा विक्रेता संघ के मनीष शुक्ला, मनोज मालू, विकास माकड़े, इमरान अहमद, समेत अन्य मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button