https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एसडीएम ने किया राशन दुकान का औचक निरीक्षण

पाटन। एसडीएम पाटन दीपक कुमार निकुंज ने रानीतराई क्षेत्र का दौरा किया। शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण भी किया। जिस समय एसडीएम दुकान में पहुंचे उस समय दुकान खुला हुआ था और सेल्समेन राशन वितरण कर रहे थे। यहां पर राशन वितरण की स्थिति संतोषजनक पाई गई। इसके अलावा उन्होंने स्टाक पंजी का भी अवलोकन किया। इसके बाद एसडीएम दीपक कुमार निकुंज सेवा सहकारी समिति डीडाभाटा पहुंचे। यहां पर खाद बीज का वितरण की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही साथ किसानों को वितरण के लिए यहां पर खाद के स्टाफ का भी मिलान किया । उन्होंने समिति के कर्मचारियों को निर्देश दिए की खाद बीज का स्टॉक खत्म होने से पहले ही डिमांड और आर ओ जारी करें जिससे कि किसानों को तकलीफ ना हो और उनका समय पर खाद मिल सके। यहां पर उन्होंने खाद बीज की स्टाफ का स्टाफ पणजी से मिलान करते हुए बहुत ही सत्यापन भी किया।

Related Articles

Back to top button