केंद्रीय मंत्री गडकरी ने नपाध्यक्ष राशि को बायपास निर्माण प्रकिया प्रारंभ कराने का दिया आश्वासन
महासमुंद। बायपास निर्माण के मुद्दे पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को पत्र प्रेषित कर माँगो से अवगत कराने के पश्चात केंद्रीय मंत्री के कार्यालय से बुलावे पर नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाक़ात कर बायपास निर्माण पर चर्चा की। इससे पूर्व श्रीमती महिलांग ने गुलदस्ता भेंटकर उनको दूसरी बार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री बनने पर बधाई दी और खुशी जाहिर कर उनका मुंह मीठा कराया। बाद अल्प समय में मंत्री श्री गडकरी ने श्रीमती महिलांग से आज तक के बायपास निर्माण के पूर्व में विभाग द्वारा निर्माण सबंधी क्रियाकलापो के सबंध में उनसे जानकारी ली। नपाध्यक्ष ने बताया कि महासमुंद में शहरवासियों की बहुप्रतीक्षित व ज़रूरी माँग है जिसकी शहर की नितांत आवश्यकता है। बायपास निर्माण के अभाव में महासमुंद शहर में अनेक नागरिक सड़क हादसों का शिकार हो चुके है। बीते वर्ष नगर के मुख्य चौराहे पर एक दंपति को जान भी गवानी पड़ी थी। शहर में बढ़ते यातायात के दबाव के चलते आएदिन सड़क हादसे होते रहते हैं। श्रीमती महिलांग ने हादसों को लेकर प्रकाशित खबरों की छायाप्रति मंत्री श्री गडकरी को सौंपा। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने मंत्री श्री गडकरी से चर्चा के दौरान बताया अनेक बार शहर सीमा से लगे गाँवो से मार्ग निर्माण के लिए विभिन्न एजेसी सर्वे कर चुकी है। सर्वे का विभागीय डीपीआर बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने दिल्ली कार्यालय प्रेषित किया जा चुका था परंतु तकनीकी कारणों व समय सीमा के चलते व बजट आबंटन के अभाव में यह प्रस्ताव निरस्त किया जा चुका है। चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग से महासमुंद पालिका क्षेत्र की जनसंख्या के बारे में जानकारी ली व नपाध्यक्ष के दूसरी बार शहर मुखिया बनने पर बधाई दी। इसी दौरान मंत्री नितिन गडकरी को नपाध्यक्ष ने शहर आगमन के लिए आमंत्रित किया जिसको मंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया। श्रीमती महिलांग ने आगे बताया कि केंद्रीय मंत्री ने चर्चा में बायपास निर्माण के लिए विभागीय प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। श्रीमती महिलांग ने मंत्री के व्यवहार की प्रशंसा की। श्रीमती महिलांग के साथ श्री गडकरी से चर्चा के दौरान श्रीमती महिलांग के साथ युवा नेता अरिश अनवर व नपा अध्यक्ष सहयोगी नीरज परोहा मौजूद रहें।