https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

बीएसपी की बड़ी कार्रवाई जारी, 66 डिक्री आवासों पर अवैध कब्जे को कराया खाली

भिलाई । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा लगातार सातवें दिन भी संपदा न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थाना, भिलाई नगर, पुलिस बल की सहायता से अवैध कब्जेधारियों पर बड़ी कार्यवाही की गई। 15 जुलाई को अवैध कब्जेधारियों पर बेदखली कार्यवाही करते हुए कुल 73 आवासों से अवैध कब्जेधारी निकाले गए एवं कुल 66 डिक्री आवासों पर अवैध कब्जे को खाली कराया गया। इन बीएसपी आवासों को अवैध रूप से कब्जा कर दलालों द्वारा किराया वसूली किया जा रहा है। 15 जुलाई को सेक्टर-06 समेत टाउनशिप के कुछ अन्य स्थानों पर अनफिट ब्लॉक्स में कुल 73 अनफिट आवासों को खाली कराया गया7 इन आवासों में विद्युत-जल आपूर्ति को बंद कर, दरवाजे खिड़कियों को निकाल दिया गया है। साथ ही सिविल विभाग द्वारा पार्शियल डिमोलिशन (आंशिक रूप से ध्वस्त) करना शुरू कर दिया गया है। 2024-25 में अब तक संपदा न्यायालय से पारित कुल 242 डिक्री आवासों से अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाए गए एवं कुल 458 अवैध कब्जा आवासों को खाली कराया जा चुका है। निम्नलिखित 66 डिक्री आदेश आवास से अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किया गया- उपरोक्त अनफिट ब्लॉक्स को अधिकृत एजेंसी द्वारा खतरनाक घोषित किया जा चुका है। इन अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध बीएसपी प्रबंधन द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी तथा आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। बीएसपी आवासों में अवैध रूप से रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी आदेश जारी कर कार्यवाही की जाएगी।
आवारा मवेशियों के नियंत्रण के लिए कार्रवाई जारी
बारिश के मौसम में आवारा मवेशी यातायात के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए बीएसपी के नगर सेवाएँ विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा 15 जुलाई 2024 को 10 आवारा मवेशियों को पकड़कर उन्हें कांजीहाउस भेजा गया। ज्ञात हो कि ऐसी ही कार्यवाही के दौरान 13 जुलाई 2024 को कुल 09 गाय-बछड़ों को सेन्ट्रल एवेंव्यू से पकड़कर कोशानगर कांजी हाउस भेजा गया था।

Related Articles

Back to top button