https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
Uncategorized

शिव महापुराण कथा को सफल बनाने सहयोग की अपील

तिल्दा नेवरा। नगर में होने वाले शिव महापुराण कथा के लिए पंडाल पूजन के बाद आयोजक नगर के उद्योग पति समाज सेवक घनश्याम अग्रवाल कथा को लेकर समाज प्रमुख राजनीति क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि गांव गांव के जनप्रतिनिधि नगर पालिका के जन प्रति निधि व्यापारिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों मातृ शक्ति सहित अनेक सामाजिक सगठन के लोगो से कथा को सफल बनाने सहयोग की अपील की है तिल्दा नेवरा में सावन के दूसरे महीने की शुरुवात शिव पुराण कथा से हो रही है नेवरा के दशहरा मैदान में तयारियो की शुरुवात हो गई है 1 से 7 अगस्त तक बीएनबी हाई स्कूल मैदान नेवरा में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाना है जिसके कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले हैं। कथा को लेकर गावों और नगर के नागरिक भरी उत्साह में कारण पूरे दुनिया में शिव पुराण को लेकर हिंदुस्थान में शिव भक्तो के बढ़ती आस्था के साथ साथ सावन के अधिक मास के कारण भक्ति में डूबे शिव भक्तो को बेसब्री से कथा सुनने का इंतजार है तिल्दा नेवरा के इतिहास में इतना बड़ा यह प्रथम आयोजन है और इस आयोजन को सफल बनाने आयोजक घनश्याम अग्रवाल अंकित अग्रवाल। बालाजी तयारियो में कोई कसर नही छोड़ रहे है। आयोजको से जानकारी के अनुसार कथा को लेकर हजारों लोग इस महा आयोजन में आयोजक समिति के मार्ग दर्शन में सेवा कार्य करेंगे। इस अभियान में महिलाओ की भूमिका अग्रणी है कथा सुनने आने वालों के लिए बैठने की व्यस्था के साथ साथ अनुशासन का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है इस हेतु कार्यकर्ताओं का आईडी बनाया जा रहा है। कथा को लेकर गावों और नगर के नागरिक भरी उत्साह देखा जा रहा है हर किसी के जुबान पर कथा को लेकर लगातार उत्साह देखने मिल रहा है।
आयोजन समिति के प्रमुख घनश्याम अग्रवाल,अंकित अग्रवाल बालाजी , संतोष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रमेश रिंकू अग्रवाल , नीलिम्प अग्रवाल, रमेश शर्मा, बैजू शर्मा, पवन अग्रवाल, गोविंद शर्मा, संतोष अग्रवाल, अमन शर्मा, आदित्य अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, रवि गांधी, योगेश गांधी, राजू गांधी, जुगल केशरवानी, सुरेश केशरवानी, श्रीमती कौशल वर्मा, देवेंद्र अग्रवाल, अंकित अग्रवाल महेश अग्रवाल, लता सोनू मारखंडे, सुनील अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के लोग उपस्थित हुए। शिवमहापुराण कथा के आयोजक घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि बाहर से आने वाले भक्तो के लिए कथा के दौरान गांधी राइस मिल परिसर एवं श्याम राइस मिल परिसर में भंडारे की व्यवस्था रहेगी। वहीं शहर के बाहर 4 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें आईटीआई के पास नेवरा, सिनोधा, कोटा एवं बिलाडी में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। आयोजकों ने बताया कि दो दिन पूर्व पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा कथा स्थल एवं पार्किंग स्थल का जायजा लिया गया और यह तय किया गया कि शहर के अंदर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए कथा के दौरान शहर में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी। आयोजकों ने बताया कि शासकीय एवं प्रशासनिक ड्यूटी पर रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों के लिए अलग से उनके ड्यूटी अनुसार भोजन की व्यवस्था दिन भर रहेगी। आयोजन समिति ने समस्त जनों से अपील की है कि यह कार्यक्रम शहर के लिए गौरव की बात है इसलिए बैठक व्यवस्था के साथ साथ ट्रेफिक व्यवस्था में भी सभी यथा संभव सहयोग प्रदान करें। शिव महापुराण के प्रमुख प्रवक्ता रमेश रिंकू अग्रवाल ने यह भी बताया कि भक्तगणों के बैठने हेतु ढाई लाख स्क्वायर फीट का भव्य वॉटरप्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है तथा भक्तगणों की संख्या अधिक होने पर लगभग एक लाख स्क्वायर फीट का पंडाल और बनाया जाएगा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button