https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

गौठानों में तेलघानी भी लगेगी: संदीप

दंतेवाड़ा । जिले के प्रवास पर पहुंचे राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष संदीप साहू ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर गौठानों में रीपा यानि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजनांतर्गत छोटे-छोटे यूनिट लगेंगे, जिनमें हालर मिल, तेल घानी, कुट्टी मशीनें भी शामिल होंगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। तेलघानी के प्रोजेक्ट को रीपा में विशेष अवसर मिलेगा। इससे माताओं, बहनों को लाभ होगा। उन्होंने राज्य में आरक्षण को लेकर पेश विधेयक के बारे में कहा कि यह खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री बघेल आरक्षण पर कानून बना रहे हैं। कानून के रूप में आरक्षण लागू होगा, तो कोई इसे चुनौती नहीं दे सकेगा। मुख्यमंत्री बनते उन्होंने पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण दिलाने की घोषणा की थी। साहू ने माना कि क्वांटिफिएबल डाटा आयोग की गणना में पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या राज्य में 52 की जगह 41 फीसदी आई है, इसमें जरूरी कुछ कमी रही होगी। इसकी पुन: गणना करवाने की मांग कर रहे हैं। तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष के साथ पहुंचे प्रदेश साहू समाज अध्यक्ष टहल साहू ने कहा कि फिलहाल 27 फीसदी आरक्षण से पिछड़ा वर्ग में खुशी की लहर है। जाितगत जनगणना सहीं ढंग से नहीं हुई। सर्वे में कुछ न कुछ चूक हुई है। इसकी गणना फिर से करवाने की मांग पर मुख्यमंत्री बघेल भी राजी हैं। दोनों पदाधिकारियों के प्रवास के दौरान साहू समाज के स्थानीय पदाधिकारी एन आर साहू, नारायण साहू, बी आर साहू, नरेंद्र साहू, विनोद साहू, वैभव चंदन, मनीष साहू, रेखराम साहू, शंभू साहू भी मौज्ूद थे। 

Related Articles

Back to top button