https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भगवान गजानन को लगाए गए 56 भोग

दंतेवाड़ा । नगर के हुडको कालोनी में विराजमान प्रथम पूज्य भगवान गजानन को रविवार को गणेश पूजा के 7वें दिन 56 भोग प्रसाद चढ़ाया गया। जहां पूजन के बाद महाआरती की गई। तत्पश्चात भक्तों को 56 भोग का महाप्रसाद वितरित किया गया। दंतेवाड़ा में 11 दिवसीय गणेश महोत्सव धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है। नगर के सभी गणेश पंडालों में प्रतिदिन बप्पा को प्रसन्न करने भक्तों द्वारा अलग अलग तरह भोग प्रसाद के साथ ही हर रोज अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भादो शुक्ल पक्ष एकादशी पर विघ्रविनाशक गणपति बप्पा को प्रसन्न करने नगर के वार्ड क्रमांक 7 सरदार वल्लभ भाई पटेल हुडको कालोनी के गणोशोत्सव समिति द्वारा बप्पा को 56 व्यंजनों का प्रसाद भोग चढ़ाया गया। इस अवसर पर गजानन महाराज के पंडाल में भजन र्कीतन का आयोजन भी किया गया। पुजारी श्री मिश्र ने बताया कि शुक्ल पक्ष के एकादशी को विष्णु भगवान श्रीगणेश के अवतार में होते हैं। इस लिहाज से आज का दिन काफी महत्वपूर्ण दिन होता है। इसलिए आज भगवान को प्रसन्न करने के लिए 56 व्यंजनों का भोग प्रसाद चढ़ाया गया। गजानन को भोग चढ़ाने के बाद पूजा अर्चना एवं महाआरती की गई तत्पश्चात पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद वितरण किया गया। गणेशोत्सव समिति के प्रमुख भाई संजय शर्मा ने बताया कि विगत 4 वर्षो से गणेश चतुर्थी पर मोहल्ले में भगवान गजानन की प्रतिमा बैठााई जा रही है इस कार्य में वार्ड के सभी सनातनी भाईयों, माताओं एवं बहनों का भरपुर सहयोग प्राप्त हो रहा है और आशा करते हैं कि आने वाले वर्षो में भी हम इसी तरह अपने आराध्य प्रथम पूज्य गणेश जी की स्थापना कर उनकी पूजा अचर्ना धुमधाम के साथ करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि आज वार्ड के सभी माताओं बहनों के सहयोग से भगवान को 56 व्यंजनों का भोग प्रसाद चढ़ाया गया।

Related Articles

Back to top button